Hyundai Venue के फीचर्स इंटरनेट पर लीक, 21 मई दस्तक देगी ये नई एसयूवी

14/05/2019 - 16:28 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Hyundai Venue 21 मई को भारत में लॉन्च होने वाली है। इससे पहले इस एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट के फीचर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस एसयूवी के ज़रिए कंपनी पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रख रही है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Venue के ग्राहकों को तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा। इसमें एक 120 PS 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक), एक 83 PS 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल) और एक 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन (6-स्पीड मैनुअल) का ऑप्शन शामिल है। ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी E, SX, SX Dual, SX+ और SX (O) ग्रेड में लॉन्च होगी।

वेरिएंट के मुताबिक फीचर्स

Hyundai Venue Leaked Features
ह्युंडई वेन्यू के फीचर्स

Hyundai Venue के बेस E वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, बॉडी कलर्ड बंपर और आउट साइड डोर हैंडल, वेस्ट लाइन मोल्डिंग, टिल्ट स्टीयरिंग और पावर विंडो (फ्रंट) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स ग्राहकों को काफी आकर्षित कर सकते हैं।

स्टाइलिंग, सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़े फीचर्स के लिए आपको S ट्रिम में अपग्रेड करना होगा। इस ग्रेड में की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल, रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो (फ्रंट और रियर), डबल डिन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी, चार स्पीकर, फुल-क्लॉथ सीट कवर, फिक्स्ड सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस ग्रेड में 1.0-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है।

प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी पोज़िशनिंग लैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के लिए आपको SE ग्रेड में अपग्रेड करना होगा। वहीं, SX ग्रेड में आपको डुअल-टोन पेंट स्कीम और लेदर सीट का ऑप्शन मिलेगा।

Hyundai Venue Leaked Features 2
ह्युंडई वेन्यू के फीचर्स

Hyundai Venue के SX+ में ग्राहकों को वायरलेस चार्जर, नेविगेशन, साउंड सिस्टम, पैसिव की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, एयर प्यूरीफायर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलेंगे। SX (O) ग्रे में क्रोम डोर हैंडल, स्लाइडिंग सेंटर आर्म रेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर वाइपर एंड वाशर, रियर सीट आर्म रेस्ट, कप-होल्डर और 6 एयरबैग मिलेंगे।

Hyundai Venue का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport, Tata Nexon और Mahindra XUV300 से है। इस एसयूवी की शुरुआती अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है।

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी