Video: रेड रोस्टर ने Jawa के लिए पेश किया ऑफ्टरमार्केट एक्जास्ट सिस्टम

Red Rooster ने भारत में Jawa प्रोडक्ट के लिए ऑफ्टरमार्केट एक्जास्ट को पेश किया है। यह आफ्टरमार्केट एक्सेसरी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत INR 16,490 और INR 16,990 है।

Red Rooster रॉयल एनफील्ड प्रोडक्ट (क्लासिक रेंज, थंडरबर्ड सीरीज हिमालयन, कॉन्टिनेंटल GT और 650 ट्विन्स) और KTM जैसी बाइक के लिए ऑफ्टरमार्केट एक्जास्ट प्रदान करता है।

एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि रेड रोस्टर ने जावा के लिए 304-ग्रेड स्टेनलेस स्टील एक्जास्ट सिस्टम डेवलप किया है। हालांकि परफार्मेंस रेसियो में अभी एक्जास्ट सिस्टम में किए गए अपडेट का खुलासा नहीं किया गया  है।

हालांकि रिपोर्ट ने 20% तक लाभ होने का दावा किया है। अगर वास्तव में यही रेसियो रहता है तो यह काफी सही रेसियो माना जा सकता है। Jawa Classic और Jawa Forty-Two दोनों बाइक की वेटिंग लिस्ट करीब 6 से 11 महीने तक है।

पावर स्पेसिफिकेशन

स्टॉक मोटरसाइकिल में यह 293cc के एयर-कूल्ड डीओएचसी मोटर से 28nm के पीक टॉर्क के साथ 27.37ps की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूज करती है। जन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल-सिलिंडर के साथ 37.5किमी/लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ेः MV Agusta Brutale 1000RR की डिटेल हुई लीक, जानें कब होगी लॉन्च

क्लासिक लीजेंड्स ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है, जो कि सिंगल-चैनल और ड्यूल चैनल ABS मॉडल के साथ उपलब्ध है। इसकी प्राइस क्रमशः Jawa Classic के लिए INR 1,64,000 से INR 1,72,942 और Forty-Two के लिए INR 1,55,000 से INR 1,63,942 रूपए होगी।

[Source: Rushlane.com]

Jawa Forty-Two- यहां देखें इस शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter