Kia Seltos का पहला प्रोमो वीडियो जारी, टाइगर श्रॉफ नज़र आए

24/06/2019 - 15:24 ,  ,  ,  ,   Suvasit

Kia Seltos को 20 जून को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी के पहले ऑफिशियल प्रोमो वीडियो को भी जारी कर दिया है। इस प्रोमोशनल वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ नज़र आ रहे हैं। इस एसयूवी को अगस्त 2019 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है।

डिजाइन

Kia Seltos के बाहरी बनावट की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और रियर लैंप, 3-डी मल्टी-लेयर इंडिकेटर्स और एलईडी फॉग लाइट्स लगाई गई है। डिजाइन के मामले में ये एसयूवी मॉडर्न, स्टाइलिश और स्पोर्टी नज़र आती है। इसमें कंपनी का सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल लगाया गया है जो इसकी एक अलग पहचान बनाता है। इसके अलावा कीया सेल्टॉस में 18-इंच का प्रीमियम क्रिस्टल कट एलॉय व्हील भी लगाया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक है।

इंटीरियर

इस एसयूवी के इंटीरियर को काफी मॉडर्न रखा गया है। युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। कार के अंदर हाई-क्वालिटी मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।

फीचर्स

Kia Seltos 10.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे डेडिकेटेड सिम कार्ड और UVO कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके अलावा साउंड मूड लाइटिंग, 8.0-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टीसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

भारत में Kia Seltos एक पेट्रोल इंजन और एक डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इन इंजन के साथ IVT, 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये एसयूवी 177 PS 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 149 PS 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 136 PS 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

कंपनी ने इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं दिया है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं जिसे नॉर्मल, इको और स्पोर्ट नाम दिया गया है।

Kia Seltos को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया गया है। भारत में इस एसयूवी को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है। ये एसयूवी इंटेंस रेड, पंची ऑरेंज, क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्टील सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और इंटेलिजेंसी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Kia Seltos - तस्वीरों में देखें इस एसयूवी की खूबियां

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter