Kia Seltos कब पहुंचेगी आपके घर? डिटेल आई सामने

23/08/2019 - 15:04 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी पहली एसयूवी Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है, जिसकी स्टार्टिंग शो-रूम प्राइस 9.69 लाख से लेकर 15.99 लाख रूपए तक है। कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल (ऑप्शनल) इंजन के साथ 6 वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि अब तक 35,000 ग्राहक इसकी बुकिंग करवा चुके हैं।

Kia Seltos Action Image Front View Cad5

भारत में Kia Seltos का मुकाबला लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta से हैं, जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 9.60 लाख से लेकर 15.67 लाख रूपए तक है। लॉन्च हुई नई Kia Seltos को दो स्टाइल Tech Line और GT Line में उपलब्ध कराया गया है।

इसे भी पढ़ेः भारत में लॉन्च हुई नई Kia Seltos एसयूवी, जानिए प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

Tech Line में E, K, K+, X और X+ इक्वीपमेंट लाइन हैं, जबकि जीटी लाइन के इक्वीपमेंट में K, X और X+ हैं, लेकिऩ सवाल अब भी यही है कि आखिर यह एसयवी कब तक आपके घर पहुंच सकेगी? तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह एसयूवी कब आपके घर आ सकेगी। इसकी डिटेल भी सामने आ गई है..

Kia Seltos एचटी-लाइन वेटिंग टाइम (1.5 पेट्रोल)

Kia Seltos Exterior Rear Badge Image Af19

HTE 6MT:  3महीने

HTK 6MT:  1महीने(या पहले)

HTK + 6MT:  2महीने

HTX IVT (CVT):  3महीने

Kia Seltos एचटी-लाइन वेटिंग टाइम (1.5 डीजल)

HTE 1.5 6MT:  3 महीने

HTK 1.5 6MT:  1 महीने (या पहले)

HTK + 1.5 6MT: 1 महीने (या पहले)

HTX 1.5 6MT:  1 महीने

HTX + 1.5 6MT: 2 महीने

HTX + 1.5 6AT: 2 महीने (या पहले)

Kia Seltos जीटी-लाइन वेटिंग टाइम (1.4 टर्बो पेट्रोल)

Kia Seltos Interior Cockpit Image 3e6e

GTK 1.4 6MT:  1 महीने (या पहले)

GTX 1.4 6MT:  2 महीने (या पहले)

GTX 1.4 7DCT:  3 महीने

GTX + 1.4 6MT: 3 महीने

उपर दिए गए वेरिएंट की कीमत पहले ही सामने आ चुकी हैं। कंपनी कस्टमर के फीडबैक के बाद Kia Seltos के दो और नए वेरिएंट को पेश कर सकता है। इन टॉपिंग ऑटोमेटिक वेरिएंट होगी, जिसकी प्राइस की घोषणा की आने वाले महीनों में की जा सकती है।

Kia Seltos अपकमिंग एडिशन

Kia Seltos Exterior Front Angle Image Rhs 047a

GTX + 1.4 7DCT:  3 महीने

GTX + 1.5 6AT:  3 महीने

बता दें कि भारत में किआ का नेटवर्क करीब 160 शहर और 265 टचप्वाइंट हैं। कंपनी सेल्टोस पर 2 और 3 साल तक अनलिमिटेड वारंटी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि वह जल्द डिलेवर करने का पूरा प्रयास करेगी।

(Story Credit- Autocarindia)

Kia Seltos की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी