भारत में लॉन्च हुई नई Kia Seltos एसयूवी, जानिए प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

22/08/2019 - 15:06 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

आखिरकार Kia Motor ने भारत में अपनी पहली एसयूवी Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है, जिसकी स्टार्टिंग शो-रूम प्राइस 9.69 लाख से लेकर 15.99 लाख रूपए तक है। कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल (ऑप्शनल) इंजन के साथ 6 वेरिएंट में पेश किया है।

Kia Seltos Exterior Front View Image 2 6e6b

कंपनी ने कहा है कि अब ग्राहक 35,000 रूपए देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। भारत में Kia Seltos का मुकाबला लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta से हैं, जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 9.60 लाख से लेकर 15.67 लाख रूपए तक है।

लॉन्च हुई नई Kia Seltos को दो स्टाइल Tech Line और GT Line में उपलब्ध कराया गया है। Tech Line में E, K, K+, X और X+ इक्वीपमेंट लाइन हैं, जबकि जीटी लाइन के इक्वीपमेंट में K, X और X+ हैं।

फीचर स्पेशिफिकेशन

Kia Seltos Exterior Rear Badge Image Af19
Kia Seltos

नई Kia Seltos बाहर की तरफ क्राउन ज्वेल एलईडी हैडलैंप्स, हार्टबीट डीआरएलएस, आइस-क्यूब एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, 17-इंच के एलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स और एलईडी टेल लैंप्स लैस है। कार की लक्जरियस को बनाने के लिए इसमें कई प्रमुख फीचर जोड़े गए हैं।

लॉन्च हुई  Kia Seltos प्रीमियम इलेक्ट्रिक सनरूफ, 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट, हवादार फ्रंट सीट के साथ ड्राइवर सीट के लिए पावर एडजस्टमेंट, 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड) से लैस है। इसके अलावा ऑटो सपोर्ट, एंबेड नेविगेशन, स्प्लिट-स्क्रीन फंक्शन, यूवीओ कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी, 7-इंच का ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 8-इंच का हेड-अप डिस्प्ले है, जो कि पहली बार किसी सेगमेंट में जोड़े गए हैं।

Kia Seltos- मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन:

  • 5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 PS / 144 Nm), 6-स्पीड MT, FWD, 16.4किमी/लीटर
  • 5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 PS / 144 Nm), CVT, FWD, 16.3किमी/लीटर
  • 5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (115 PS / 250 Nm), 6-स्पीड MT, FWD, 20.8 किमी/लीटरे
  • 5L टर्बोचार्जड डीजल इंजन (115 PS / 250 Nm), 6-स्पीड AT, FWD, 17.8 किमी/लीटर
  • 4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 PS / 242 Nm), 6-स्पीड MT, FWD, 16.1 किमी/लीटर
  • 4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 PS / 242 Nm), 7-स्पीड DCT, FWD, 16 किमी/लीटर

सेफ्टी

Kia Seltos Interior Cockpit Image 3e6e

कंपनी ने कार के सेफ्टी डिपार्टमेंट पर भी काफी कार्य किया है। कार के टॉप-ऑफ द लाइन में 360-डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है। ये फीचर नई सेल्टोस को हुंडई क्रेता और निसान किक्स की कतार में खड़े करते हैं। इसके अलावा यह कार अपनी आकर्षक प्राइस के कारण सी-एसयूवी एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को भी टक्कर दे सकती है।

कीमत

Kia Seltos Launched In India Priced From Inr 9 69

जल्द शुरू होगी डिलेवरी

बता दें कि भारत में किआ का नेटवर्क करीब 160 शहर और 265 टचप्वाइंट हैं। कंपनी सेल्टोस पर 2 और 3 साल तक अनलिमिटेड वारंटी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि वह जल्द ही डिलेवरी भी शुरू कर देगी। कंपनी ने कहा है कि कार के लिए उसे पहले ही हजारों आर्डर मिल चुके हैं।

Kia Seltos की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी