2020 ऑटो एक्सपो में Kia Carnival MPV होगी लॉन्च, Toyota Innova Crysta से होगा मुकाबला

भारत में Kia Seltos के बाद अब किआ मोटर्स अपने दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। किआ का यह प्रोडक्ट Kia Carnival MPV को लॉन्च करेगी। कंपनी यह कदम भारत एमपीवी सेगमेंट के बढ़ते क्रेज के तहत को देखते हुए उठाने जा रही है।

रिपोर्ट क मुताबिक Kia Carnival साल 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी और इसका सीधा मुकाबला Toyota Innova Crysta से होगा। किआ कार्निवल की लंबाई 5,115mm, चौड़ाई  1,985 mm, ऊंचाई 1,740 mm और व्हीलबेस की लंबाई 3,060 mmहोगी। Kia Carnival सात-सीटर, आठ-सीटर और 11 सीटर में कॉन्फ़िगर पेश किया जा सकता है।

फीचर स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो किआ कार्निवल को कई वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा। टॉप स्पेक ट्रिम्स यूवीओ कनेक्ट फीचर के साथ होगा मिड रो में कप्तान सीटें बड़े विस्तार के साथ हो सकती है। कार को 10.1-इंच मल्टीपल स्क्रीन और सराउंड साउंड सिस्टम के साथ एक प्रीमियम क्वालिटी एंटरटेनमेंट पैकेज मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेः 50,000 यूनिट के पार पहुंची Kia Seltos की बुकिंग, जानिए क्यों बनी नम्बर 1?

एक रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो Kia Carnival की बुकिंग जनवरी 2020 के मध्य से शुरू हो सकती है, जबकि कार की शो-रूम प्राइस 30 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

पावर और सेफ्टी

हालांकि अभी Kia Carnival में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे इंजन ऑप्शन में क्या मिलेगा। कार 2.2 लीटर के चार सिलिंडर इंजन के साथ टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो बीएस 6 नार्म्स से लैस होगा और 202bph पर 441nm का पीक टॉर्क जेनरेशन करेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी 6-स्पीड एमटी के साथ होना कन्फर्म नहीं है।

यह भी पढ़ेः Spie Image: इंडिया बाउंड Kia Carnival (नई जेनरेशन Kia Sedona) की डिटेल आई सामने

सेफ्टी फीचर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टन एयरबैग जैसे कई एयरबैग शामिल हैं। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे।

[सोर्स- Carblogindia]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter