आखिरकार भारत में नई KTM 390 Adventure हुई लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

केटीएम इंडिया (KTM India) भारत में अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी प्राइस 2.99 लाख रूपए से शुरू है। कंपनी ने बाइक को लॉन्च करने के पहले मोटरसाइकिल के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। लिहाजा अब बाइक की डिलीवरी जनवरी के अंत या फरवरी 2020 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी।

इसके पहले केटीएम इंडिया ने पिछले महीने 2019 इंडिया बाइक वीक में इंडियन-स्पेक मॉडल का अनावरण किया था। इंटरनेशनल एडिशन के विपरीत इंडियन स्पेक मॉडल में एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स नहीं है। कंपनी ने इसकी बजाय बाइक को गैर-एडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ लैस किया है। दरअसल यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि बाइक की लागत को कम करके ग्राहकों को उचतित मूल्य के साथ बाइक को प्रावाइड करवाया जा सके।

फीचर्स और पावर

रियर सस्पेंशन में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट है, जबकि फ्रंट और रियर सस्पेंशन क्रमशः 170 मिमी और 177 मिमी है। फ्रंट में यह मोटरसाइकिल 19-इंच के अलॉय व्हील और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ है। इसके प्रीमियम फीचर्स में फुल एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर TFT डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फंक्शन और बैकलिट स्विचगियर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः KTM RC 390, 390 Duke और 250 Duke बीएस6 जनवरी में होगी लॉन्च?

पावर की बात करें तो 390 एडवेंचर बीएस6 कंप्लेंट के 373.2 cc के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC इंजन के साथ है, जो 43 hp की मैक्सिमम पावर पर 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल-सिलेंडर मोटर 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। इंडियन-स्पेक मॉडल को स्टैंडर्ड के रूप में क्विक-शिफ्टर मिल रही है।

सेफ्टी और मुकाबला

एंकरिंग में फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क है। ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में दोनों व्हील पर बायबरे-सीस्ड कॉलिपर्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक राइडर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (लीन-सेंसिटिव फंक्शन के साथ) जिनमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट (भारतीय बाजार) फीचर्स हैं। नई बाइक में 390 ड्यूक की तरह डुअल-चैनल ABS में एक स्विचेबल फ़ंक्शन है, जिसके इस्तेमाल से रियर व्हील के सेफ्टी नेट को क्लोज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः India Bike Week 2019 में उठा KTM 390 Adventure से पर्दा, देखिए तस्वीरें

भारत में KTM 390 एडवेंचर का मुकाबला BMW G 310 GS से है, जो कि एंट्री-लेवल की एडवेंचर टूरर है और अभी बीएस4 के साथ ही है। इसकी प्राइस 3.49 लाख रूपए है। कहा जा रहा है कि केटीएम इंडिया 390 एडवेंचर के बाद इसके छोटे भाई 250 एडवेंचर को भी भारत में उतार सकती है।

KTM 390 Adventure- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter