Yamaha FZ 25 और Fazer 25 की 13,350 यूनिट के रिकॉल से मचा हड़कंप

14/11/2019 - 16:59 | बाइक,   | Deepak Pandey

भारत में Yamaha FZ 25 और Yamaha Fazer 25 की लगभग 13,350 यूनिट को रिकॉल किया गया है। इस रिकॉल विज्ञप्ति से टू-व्हीलार इंडस्ट्री में हड़कम्प मच गया है। दरअसल Yamaha Motor इंडिया ने इंजन हेड कवर बोल्ट में आई प्रॉब्लम के कारण अपनी क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल Yamaha FZ 25 और Fazer 25 को रिकॉल किया है।

Yamaha Fazer 25 Abs Right Front Quarter 454d

बताया जा रहा है कि इस समस्या FZ 25 की करीब 12,620 यूनिट और Fazer 25 की 728 यूनिट प्रभावित हुई हैं। ये सभी बाइक जून 2018 में प्रोड्यूज की गई हैं। यामाहा मोटर ने तत्काल प्रभाव से भारत में यामाहा FZ 25 और यामाहा Fazer 25 की यूनिट को लेकर अन्य सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेः एक्सक्लूसिवः Yamaha FZ और Yamaha FZS बीएस-6 के तकनीकी स्पेक का खुलासा

कंपनी ने अपने कस्टमर्स को भी इसकी व्यक्तिगत रूप से दी है और बाइक्स को दोबारा वापस मंगाया है। इस मामले को लेकर कंपनी की ओर अधिकृत डीलरों को आदेश दिया है, जहां दोषपूर्ण इंजन हेड कवर बोल्ट की मरम्मत निशुल्क की जाएगी।

प्राइस और फीचर

Yamaha Fz25 Abs Front Right Quarter 9f51

भारत में यामाहा FZ 25 और यामाहा Fazer 25 के प्राइस और फीचर की बात करें तो यह क्रमशः INR 1,34,680 और INR 1,44,680 की प्राइस में उपलब्ध है। दोनों मोटरसाइकिल में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि दोनों की स्टाइल अलग-अलग है।

इसे भी पढ़ेः  Yamaha BS-6 टू-व्हीलर्स की कीमतों में हुई 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि

FZ 25 एक रोडस्टर बाइक है, जबकि Fazer 25 हाइवे पर लंबी दूरी के लिहाज से डिजाइन किया है। FZ 25 MotoGP एडिशन (INR 1,36,680 *) में भी उपलब्ध है। दोनों बाइक 249 cc के एयर-कूल्ड, SOHC, 2-वॉल्व से 20.9 PS की पावर पर 20 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी