Tata Nexon के ‘Kraz’ एडिशन का टीजर जारी, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

भारत में टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गई Tata Nexon एक लोकप्रिय मॉडल है। कंपनी अब इस एसयूवी के नए एडिशन को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में टाटा ने नई Tata Nexon के ‘Kraz’ एडिशन का टीजर वीडियो जारी किया है। यह मॉडल इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है।

बताया जा रहा है कि नई ‘Kraz’ नियमित Nexon का एक अपडेट वर्जन होगा, लेकिन अभी भी सटीक अपडेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हां, टीजर वीडियो के माध्यम से यह ज़रूर पता चलता है, यह कई स्पोर्टी एलिमेंट के साथ पैक हो सकती है।

दो वेरिएंट में होगी पेश

Tata Nexon Kraz को Kraz और Kraz + सहित दो या दो से अधिक एडिशन में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने नेक्सॉन के नए एडिशन को पिछले साल सितम्बर में लॉन्च किया था। अब नई ‘Kraz’ नए विंडो, ORVMs, अलॉय व्हील और इंटीरियर हाइलाइट्स के साथ पेश हो सकती है। पिछले नेक्सान में डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग और 'क्रेज' मॉनीकर के साथ लेदरेट ऑप्शन भी है।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon: दिखने में कैसी है नई 2020 फेसलिफ्ट वर्जन?

विजुअल हाइलाइट्स के अलावा 4-स्पीकर वाला हरमन म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ टेलीफोनी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, मल्टी-यूटिलिटी ग्लोवबॉक्स, रियर एयर वेंट्स सहित और भी बहुत कुछ नए फीचर नए Nexon Kraz को मिल सकते हैं।

इंजन और पावर

मैकेनिकल में कोई अपडेट नहीं किए जाने की उम्मीद है। यह 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ हो सकता है, जो कि 110ps पर 170nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। दोनों इंजनों 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ेः फिर स्पॉट हुई Tata Nexon फेसलिफ्ट, जानें कब होगी लॉन्च

टाटा की Nexon Kraz के अलावा नेक्सॉन के एक और फेसलिफ्ट (2020) एडिशन पर कार्य किया जा रहा है। इस नई कार को नए फीचर्स, क्लीनर फीचर्स ऑप्शन के साथ एक नया फ्रंट लुक प्राप्त हो सकता है। Tata Nexon Kraz इसी फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी। कंपनी जल्द ही लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है।

[यहां क्लिक करके देखें Tata Nexon Kraz का वीडियो टीजर]

Tata Nexon- यहां देखें इस नई एसयूवी की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter