Volkswagen Polo और Vento नए अवतार में हुई लॉन्च, प्राइस 5.82 लाख से स्टार्ट

जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारत में अपने Polo  और Vento को एक नया अपडेट देकर लॉन्च किया है। अपडेट हुई नई Volkswagen Polo की शो-रूम प्राइस 5.82–9.88 लाख रूपए है जबकि Volkswagen Vento की प्राइस 8.76-14.49 लाख रूपए रखी गई है। इस नई रेंज की लाइफ को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस नई जेनरेशन में कई अपडेट जोड़े हैं।

दोनों कारों के कॉस्मेटिक अपडेट्स में नए हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, शार्पर फ्रंट बंपर और ट्विस्टेड टेल लाइट्स लगाए गए हैं। इसका नया लुक उस VW Polo GTI से प्रेरित है, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। दोनों कारों के हाई-स्पेक वेरिएंट को गनमेटल-फिनिश अलॉय व्हील दिया गया है।

यह भी पढ़ेः Volkswagen Polo और Vento Facelift 4 सितम्बर को होगी लॉन्च, जानें डिटेल

अपडेट के साथ VW Polo और VW Vento में अब हाईलाइन प्लस और उससे ऊपर के ट्रिम्स पर फॉक्सवैगन कनेक्ट (कनेक्टिविटी सूट) फीचर है। Uninitiated के लिए, फॉक्सवैगन कनेक्ट (कनेक्टिविटी सूट) एक डोंगल बेस्ड कनेक्टिविटी सूट है जो मोबाइल फोन एप्लिकेशन के माध्यम से VW कारों की ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर विहेवियर और स्टेटिस्टिक ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और कॉस्ट मॉनिटरिंग की अनुमति देता है।

सेफ्टी फीचर

इस हैचबैक और सेडान को नया फ्रेश लुक देने के लिए कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। सेफ्टी फीचर में एक सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एक स्पीड अलर्ट सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में है। इसके अलावा कार में पहले से मौजूद डुअल एयरबैग्स और ABS सेफ्टी फीचर्स हैं।

इंजन और पावर

मैकेनिकल डिपार्टमेंट में भी कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2019 VW पोलो रेंज को 76 PS 1.0-लीटर MPI पेट्रोल और 90 PS 1.5-लीटर TDI डीजल इंजन ऑप्शन के साथ जारी है और पोलो GT 105 PS 1.2-लीटर TSI पेट्रोल और 110 PS 1.5-लीटर TDI इंजन ऑप्शंस के साथ लैस है।

यह भी पढ़ेः Volkswagen Polo GT फेसलिफ्ट जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

2019 VW वेंटो कार 105 PS 1.6-लीटर MPI पेट्रोल, 105 PS 1.2-लीटर TSI पेट्रोल और 110PS 1.5-लीटर TDI डीजल इंजन से पावर जेनरेट करता है।

VW Vento- यहां देखें कुछ तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter