भारत में बंद होगी Skoda Octavia, नए मॉडल की मिली ये अपडेट

वर्तमान-जेनरेशन की स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) को बीएस-6 अपडेट नहीं मिलने जा रही है। इस बात की पूष्टि कंपनी ने कर दी है और कहा है कि मार्च 2020 तक बंद कर दिया जाएगा, जबकि पिछले महीने पेश हुई नई Skoda Octavia भारत में 2020 के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

नई Skoda Octavia को कंपनी ने फिर से अपडेट किया है और इसे नया डिजाइन मिलने जा रहा है। यह कार 10.25 इंच के वर्चुअल कॉकपिट, 8.25 से 10 इंच के स्क्रीन वाले चार इंफोटेनमेंट सिस्टम, लौरा स्कोडा डिजिटल असिस्टेंट, HUD (हेड-अप डिस्प्ले) और थ्री ज़ोन ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग, जेस्चर कंट्रोल या वॉयस कंट्रोल होंगे।

पावर स्पेसिफिकेसन

2020 Skoda Octavia को 1.5L TSI Evo पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 150 PS और 250 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन होने चाहिए। हालांकि हमारे मार्केट में AWD ऑप्शन की पेशकश नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः नई Skoda Octavia बनाम पुरानी Skoda Octavia, कौन है सबसे बेहतर?

वर्तमान-जेनरेशन की Skoda Octavia के इंजन ऑप्शन में 1.8L TSI पेट्रोल यूनिट (180 PS / 250 Nm) और 2.0L TDI डीजल यूनिट (143 PS / 320 Nm) शामिल हैं। कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि 6-स्पीड (डीजल इंजन के साथ)/7-स्पीड (पेट्रोल इंजन के साथ) ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल हो सकते हैं।

Octavia RS 245 की भी हुई पूष्टि

लॉन्च होने के बाद Skoda Octavia की प्राइस INR 20 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। कंपनी की अन्य अपडेट में भारत के लिए Octavia RS 245 के हाई परफार्मेंस वाले एडिशन की 200 यूनिट को आयात किया जाएगा। यह कार अगले साल फरवरी या मार्च में बिक्री पर होगी।

2020 Skoda Octavia- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter