Renault Triber अगस्त में होगी भारतीय बाज़ार में लॉन्च

10/07/2019 - 10:42 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Renault Triber का वर्ल्ड डेब्यू पिछले महीने भारत में हुआ था। अब खबर है कि इस सब-4 मीटर एसयूवी को भारतीय बाज़ार में अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दो साल में Renault का ये पहला प्रोडक्ट होगा।

Renault Triber Side

Renault Triber को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये कार Kwid से प्रेरित है और इन दोनों कारों में काफी समानता है। Renault Triber में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो), पैसिव कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 15-इंच एलॉय व्हील, 3.5-इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और रिमूवेबल थर्ड रो सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में एबीएस, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो Renault Triber की लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739mm और ऊंचाई 1,643mm है। कार का व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लियरेंस 182mm है। थर्ड रो सीट को फोल्ड करने के बाद कार के 5-सीटर वर्जन में 625 लीटर, 6-सीटर वर्जन में 320-लीटर और 7-सीटर वर्जन में 84-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Renault Triber

इंजन स्पेसिफिकेशन

Renault Triber को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 72 PS का अधिकतम पावर और 96Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

रेनो की इस नई पेशकश की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

2019 Renault Duster हुई लॉन्च

Renault Duster के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। 2019 Renault Duster की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा फीचर्स अपडेट किए गए हैं। ये एसयूवी अब कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें तीन पेट्रोल और 6 डीज़ल वेरिएंट शामिल हैं।

Renault की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी