Renault Triber वर्सेस Datsun GO +:  जानिए कौन सी कार है बेस्ट?

अपनी लॉन्चिंग के साथ Renault Triber भारतीय बाजार में बिकना शुरू हो गई है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख से लेकर 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह पहली सबकॉम्पैक्ट 7-सीटर कार है, जिसे फ्रांसीसी कंपनी ने उतारी है।

जबकि Datsun GO + भी एक शानदार व्हीकल है औऱ फिलहाल इस प्रकार की कारों को एमपीवी में अपडेट की करने हिम्मत शायद ही किसी अन्य निर्माता ने दिखाई हो। इस कार का सीधा मुकाबला Renault Triber से है। यहां इंडियन ऑटो ब्लाग आपको बताने जा रहा है कि इन दोनों में कारों में कौन सी कार बेस्ट है..

Renault Triber वर्सेस Datsun GO +: डिज़ाइन

Renault Triber का बाहरी डिजाइन बहुत अधिक प्रभावित करता है और पहली ही नजर में कोई यह देखकर बता सकता है कि Renault Triber इम्पैक्टिव है, जबकि Datsun GO + काफी साधारण लगती है। Renault Triber को इसके सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फ्रंट और रियर, साइड बॉडी क्लैडिंग, बड़े 15-इंच का व्हील, हैवी ग्रिल रेलिंग, बोनट डिज़ाइन और 182 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा यूथ दिखाते हैं।

यह भी पढ़ेःभारत में लॉन्च हुई Renault Triber MPV, प्राइस 4.95 लाख से स्टार्ट

Renault Triber एसयूवी कैरेक्टर को पूरा करती है। इंटीरियर में भी Renault Triber को Datsun GO + की अपेक्षा ज्यादा बढ़त मिलती है। Datsun GO + बहुत ही ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ उपलब्ध है। इसका सादा केबिन बहुत कम अपीलिंग है।

Renault Triber वर्सेस Datsun GO +:  फीचर्स

इन दोनों कारों को फ्रंट-एंड पर डे लाइट एलईडी मिल रही है, लेकिन Renault Triber अतिरिक्त प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ज्यादा लाभान्वित हो रही है। Renault Triber को Datsun GO + की तुलना में सिंगल वाइपर जबकि फ्रंट विंडशील्ड के लिए डबल वाइपर भी मिल रहा है। हालांकि, Datsun GO + मैकेनिकल अलॉय व्हील के साथ ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं।

यह भी पढ़ेः ऑफरः Tata Hexa, Nexon, Safari Storme और Tiago की खरीद पर भारी छूट

दोनों कारें Apple Carplay और Android Auto सपोर्टेड 7-इंच टचस्क्रीन के इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस हैं, लेकिन Renault Triber में सिस्टम को रिवर्स कैमरे के अतिरिक्त फीचर के साथ बढ़त मिल रही है।

इसके अलावा एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,  कप होल्डर्स और छोटे स्टोरेज स्पेस, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट जैसे कीलेस एंट्री और स्मार्ट की-कार्ड जैसे अतिरिक्त फीचर्स Renault Triber को ज्यादा अपमार्केट फील देते हैं।

Renault Triber वर्सेस Datsun GO +: स्पेसिफिकेशन

Datsun GO + 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो अधिकतम 69ps का पावर पर 104nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि Renault Triber 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। यह अधिकतम 72ps की पावर पर 96nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों कारें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ हैं।

Renault Triber वर्सेस Datsun GO +: प्राइस

Datsun GO + चार अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी दिल्ली के शो-रूम प्राइस 3.87 लाख रूपए से शुरू होकर 5.94 लाख रूपए तक जाती है, जबकि Renault Triber अधिक प्राइसर है। Renault Triber की शो-रूम प्राइस 4.95 से 6.49 लाख तक है।

यह भी पढ़ेः Volkswagen Polo और Vento Facelift 4 सितम्बर को होगी लॉन्च, जानें डिटेल

इस प्रकार हम देख सकते हैं कि नई Renault Triber भले ही फ्रेश अपीलिंग है, लेकिन Datsun GO + की प्राइस उसकी तुलना में बहुत कम है। दोनों में फीचर और प्राइस का बड़ा डिफरेंस है। पावर में भी काफी अंतर देखा जा सकता है।

Renault Triber- देखिए हाल ही में लॉन्च हुई कार की कुछ तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter