कैसा होगा नए अवतार की Hyundai i20 का लुक और डिजाइन?

हुंडई मोटर अपनी लोकप्रिय कार Hyundai i20 की नई जेनरेशन को लेकर आने वाली है, जिसके डिजाइन डिटेल का खुलासा पिछले हफ्ते हुआ था। इसी डिटेल का इस्तेमाल करते हुए इंडियन ऑटो ब्लॉग के डिजिटल ड़िजाइनर शोएब कलानिया ने कार का एक रेंडर तैयार किया है, जिसके आधार पर हम इस लेख में यह बताने का प्रयास करेंगे कि आखिर 2020 Hyundai i20 देखने में कैसी होगी?

Hyundai i20 ने अपने पहले अपडेट में अधिक परिपक्व डिजाइन प्राप्त किया था और अगला मेकओवर इसे ज्यादा यंग कैरेक्टर देगी, जिससे यह और भी ज्यादा शॉर्पर व स्पोर्टियर हो जाएगी। वर्तमान Hyundai i20 की तरह 2020 Hyundai i20 चौड़ी है।

डिजाइन

मेन कैस्केडिंग ग्रिल के साथ slanted आल-एलईडी हेडलाइट्स कार को एक मजबूत उपस्थिति देने का कार्य करेगी। नई कैस्केडिंग ग्रिल का पैटर्न हुंडई ले फिल राउज के कैस्केडिंग ग्रिल के अंदर पैरामीट्रिक की याद दिलाता है। फ्रंट बम्पर एडगरियर है और बीफियर दिखता है, जिसके लिए कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है। प्रोफाइल पर हुंडई i20 में ज्यादा शॉर्प लाइनें देखने को मिलती हैं, जिसमें बेल्टलाइन है और जो क्वार्टर ग्लास और ब्लैक सी-पिलर ब्लेड के पीछे सी आकार में है।

संबंधित खबरः नए अवतार के साथ Hyundai Grand i10 Nios Turbo लॉन्च, प्राइस 7.68 लाख रूपए

इसके अलावा कार में कई अन्य डिजाइन ट्विक होंगे जो कार को माडर्न जेनरेशन बनाने में हेल्प करेंगे। फुल-एलईडी हेडलाइट्स के अलावा नई जेनरेशन हुंडई i20 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैंप, पूरी तरह से डिजिटल वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (यूरोप में 10.25-इंच), बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। सिस्टम (यूरोप में 10.25 इंच), वायरलेस चार्जर, एक रियर आर्मरेस्ट और क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पैकेज का हिस्सा हो सकता है।

मैकेनिकल आउटपुट और लॉन्च डिटेल

इंजन ऑप्शन की बात करें तो भारत में यह 83PS वाले 1.2-लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 100PS वाले 1.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS वाले 1.5-लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट के साथ होंगी। ट्रांसमिसन ऑप्शन में 5-स्पीड एमटी, सीवीटी और 6-स्पीड एमटी ऑप्शन होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta बनाम 2018 Hyundai Creta, कौन कितना दमदार?

भारत में नई जेनरेशन की हुंडई i20 का मुकाबला Tata Altroz और Maruti Baleno जैसी लोकप्रिय कारों से होगा। लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि Hyundai India इस साल के मध्य में नई जेनरेशन की i20 को भारत में लॉन्च कर देगी।

2020 Hyundai i20- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter