VW Tiguan Allspace 7-सीटर एसयूवी का डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

फॉक्सवैगन (Volkswagen)  ने अपनी नई एसयूवी VW Tiguan Allspace का ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू किया है। डेब्यू के साथ ही यह 7-सीटर SUV अब प्री-बुक के लिए उपलब्ध है। VW Tiguan Allspace मूलरूप से VW Tiguan का लंबा-व्हीलबेस एडिशन है और इसकी शो-रूम प्राइस 25-30 लाख रूपए के बीच होनी चाहिए।

VW Tiguan Allspace के डाइमेंशन की बात करें एसयूवी 110 मिमी के व्हीलबेस के साथ है, जो कि 4,704 मिमी लंबी है। आउटगोइंग मॉडल Tiguan की तुलना में यह कार 215 मिमी बड़ी है। लंबे व्हीलबेस के कारण पीछे के पैसेंजर को और भी आराम मिलेगा और बूट स्पेस को भी 115 लीटर तक बढ़ा दिया गया है।

पांच सीटर और 7 सीटर

इसके विपरीत VW टिगुआन पाँच-सीटर है और इंटरनेशनल लेवल पर इसे पाँच-सीटर के रूप में और 7-सीटर के रूप में भी खरीदा जा सकता है। हालाँकि भारत में केवल 7-सीटर एडिशन को लाया गया है। नई कार अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में थोड़ा अलग दिखती है।

संबंधित खबरः Kia Seltos कंपटीटर VW T-Roc की बुकिंग शुरू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

साल 2017 में पेश हुई VW Tiguan Allspace में अब एक नए जेनरेशन की इंफोटेनमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन सिस्टम को टैबलेट मिला है और इसमें बटन के ट्रेडिशनल स्विच नहीं हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में शामिल है जो इसे हमारे बाजार में पेश कर रहा है।

फीचर्स और पावर

अन्य फीचर्स में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच का किंग्स्टन अलॉय व्हील, वियना लेदर सीट, 3-जोन क्लाइमेट्रॉनिक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग और ईएसपी शामिल हैं। डिस्प्ले मॉडल आर-लाइन ट्रिम में है और इस तरह 20 इंच के अलॉय व्हील और अन्य स्टाइलिश तत्वों के साथ बहुत स्पोर्टी दिखता है।

संबंधित खबरः पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में 6 फीसदी की वृद्धि, टॉप 10 में Hyundai ने किया लीड

VW Tiguan Allspace 7-सीट SUV भारत में केवल 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर यूनिट 190 पीएस और 320 एनएम का टार्क जेनरेट करती है। इंजन 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच और 4MOTION AWD सिस्टम, दोनों स्टैंडर्ड व्हील पर कार्य करते हैं।

VW Tiguan Allspace- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter