Top5: भारत की 5 सबसे किफायती कारें 5 लाख की प्राइस में

यूं तो भारत ऑटोमोबाइल के लिहाज से बहुत बड़ा बाजार है, लेकिन यहां सबसे ज्यादा खरीद ए-सेगमेंट की कारों की होती है। सीधे शब्दों में कहें तो यहां के लोग केवल दो बातों को ध्यान में रखकर कार खरीदते हैं।

पहला कीमत और दूसरा किफायती फ्यूल कैपसिटी। लिहाजा हम अपने इस वीडियो में आपको भारत में उपलब्ध 5 लाख की प्राइस में 5 कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं--

Renault Kwid

5 लाख की कीमत में उपलब्ध सबसे अच्छी कार Renault Kwid को माना जा सकता है। Renault India ने इस कार को साल 2015 में एक छोटी लाइनअप के तहत किया था और अब अपडेट होने के बाद यह कार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है। यह भारत की सबसे किफायती कारों में से भी एक है। भारत में इसकी प्राइस 2.76 लाख से शुरू है।

Maruti Alto K10

800cc मारुति ऑल्टो को अध्क किफायती कार माना जा सकता है, लेकिन 1,000cc  मारुति ऑल्टो के 10 और भी शानदार है। मारुति ऑल्टो के -10 का 1.0-लीटर तीन-सिलिंडर इंजन इसे  23.95 किमी/लीटर के माइलेज के साथ सबसे कुशल पेच्रोल कार बना रहा है। Maruti Alto 800 की कीमत INR 2.94 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से है, जबकि Maruti Alto K10 की कीमत INR 3.65 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Tata Tiago

Tata Tiago एक अपमार्केट कार है और काफी किफायती भी है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर तीन सिलिंडर इंजन के साथ 85PS की पावर जेनरेट करती है। यह कार 23.84 किमी / लीटर का माइलेज देती है। इसकी प्राइस 4.40 लाख से शुरू है। फीचर के मामले में यह कार उपर्युक्त कारों से कहीं उपर है। यह कई वेरिएंट में उपलब्ध है।

Maruti Celerio

मारुति सुजुकी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में Maruti Celerio लोकप्रिय मॉडल नहीं है,लेकिन इसकी फ्यूल कैपिसिटी काफी व्यवहारिक है। मारुति सेलेरियो का इंजन ऑल्टो K10 से लिया गया है और यह 23.1 किमी / लीटर का माइलेज देती है।  ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अब यह और भी शानदार बन गई है। मार्केट में इसकी प्राइस 4.31 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से स्टार्ट है।

Datsun redi-GO 1.0 AMT

Datsun redi-GO ने रेनॉल्ट Kwid के साथ अपने 0.8-लीटर और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दोनों को शेयर किया है। हालांकि, डैटसन रेडी-गो के लिए दोनों इंजन अलग-अलग हैं, यही वजह है कि इनकी फ्यूल कैपिसिटी भी अलग है। यह विभिन्न वैरिएंड में 22 से लेकर 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शो-रूम प्राइस 2.80 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter