गुरूग्राम प्लांट में TVS Motor का प्रोडक्शन रिस्टार्ट

लाकडॉउन में मिली कुछ छूटों के बीच सुजुकी मोटरसाइकिल (TVS Motor Company) के गुरूग्राम में प्रोडक्शन फिर से शुरू होने की खबर है। कंपनी ने कहा है कि उसे प्रशासन से उसे इजाजत मिल गई है और अपने गुरूग्राम के प्लांट में फिर से बाइक्स का प्रोडक्शन सुरू करने जा रही है।

एक रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने कहा है कि प्रोडक्शन के दौरान कोरोना भारत सरकार की ओर से जारी किए गए और कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

मार्च से ही बंद था प्रोडक्शन

सुजुकी मोटरसाइकिल ने इसके पहले 23 मार्च 2020 से ही प्रोडक्शन बंद कर दिया था और अपनी फैसेलिटी को अस्थाई तौर पर बंद किया था। अब करीब दो महीने बाद कंपनी ने अपने प्लांट में दोबारा प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा शुरुआत में, सीमित कर्मचारियों के साथ उत्पादन किया जा रहा है। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।

संबंधित खबरः बीएस6 TVS Victor की पूष्टि, Zest 110 भी होगी लॉन्च

आपको बता दें कि हाल ही में भारत की इस टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल कंपनी, नॉर्टन मोटरसाइकिल (Norton Motorcycles) का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है। ये सौदा GBP 16 मिलियन के ऑल-कैश में किया गया है, जो 153 करोड़ रूपए में परिवर्तित हुआ है।

Victor और Zest 110 बीएस6 होगी लॉन्च

इसके अलावा हाल ही में टीवीएस इंडिया (TVS India) ने अपनी लोकप्रिय बाइक टीवीएस विक्टर (TVS Victor) के बीएस6 एडिशन की लॉन्च की भी पुष्टि की है। कंपनी अब तक विक्टर के अलावा के अपने कम्यूटर रेंज की सभी बाइक को लॉन्च कर दिया है। टीवीएस विक्टर (TVS Victor) टीवीएस के अन्य वाहनों की तरह हमेशा भरोसेमंद दोपहिया वाहन रहा है।

TVS Radeon- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter