फॉक्सवैगन लाएगी VW Taigun के प्लेटफार्म पर नई एसयूवी, नवम्बर में डेब्यू

फॉक्सवैगन एक साथ कई नई एसयूवी डेवलप करने की योजना बना रही है, जो कि सब 4 मीटर एसयूवी है और यह VW Taigun पर बेस्ड होगी। कंपनी ने इसे इंटरनल रूप से VW246 का कोडनेम दिया है, जबकि एक और एसयूवी को VW Gol का नाम दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल नवंबर में कार के कॉन्सेप्ट फॉर्म में अनावरण करेगी की योजना साथ लेकर चल रही है और भारत के लिए डेलवप की जाने वाली एसयूवी की प्राइस करीब 8 लाख रूपए तक हो सकती है। हालांकि अभी इन एसयूवी की सभी जानकारी सामने आना बाकी है और कुछ दिनों बाद स्पष्ट हो सकती है।

MQB A0 IN प्लेटफॉर्म का होगा इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक जिस मॉडल को VW T-Track के रूप में जाना जाता है, उसका नया मॉडल स्क्वरिश बॉडी के साथ हो सकती है और काफी ऊंची होगी। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत अधिक होने की संभावना है। इस मॉडल के लिए 2021 VW Taigun के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

संबंधित खबरः 6 मार्च को VW Tiguan Allspace भारत में होगी लॉन्च, अधिकारिक पूष्टि  

इसी तरह कंपनी बाद वाले एडिशन VW Gol के लिए भी 2021 VW Taigun के समान प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है और इसका व्हीलबेस बहुत छोटा होना चाहिए। इसके अलावा इंडियन स्पेक मॉडल भी होगा और इसे उभरते बाजारों के लिए लक्षित किया जाएगा। इस कार को लैटिन अमेरिका के लिए भी डिज़ाइन किया जा सकता है।

पावर आउटपुट

VW246 SUV को पावर देने के लिए 170 TSI या 200 TSI 1.0-लीटर फ्लेक्स-फ्यूल इंजन होगा, जबकि पूर्व VW में 105 पीएस (इथेनॉल) / 101 पीएस (पेट्रोल) और 16.8 kgf.m (164.75 एनएम) का प्रोडक्शन करता है। 200 TSI इंजन VW पोलो में 128 PS (इथेनॉल) / 116 PS (पेट्रोल) और 20.4 kgf.m (200.56 Nm) टार्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः 2020 VW Tiguan (फेसलिफ्ट) लीक, क्या Allspace के बाद आ रही है भारत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि MWB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित VW सब -4 मीटर SUV 2020 के साओ पाउलो ऑटो शो में डेब्यू करेगी, जो कि कॉन्सेप्ट के रूप में है। यह मॉडल संभवतः यूरोप में भी बेचा जाएगा, जबकि LATAM-कल्पना SUV के लिए, लॉन्च 2022 की पहली छमाही में होने की उम्मीद है।

2015 Vw Crossfox- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter