टेस्टिंग के दौरान दिखी VW T-Roc, क्या Auto Expo 2020 में होगी लॉन्च?

फॉक्सवैगन अपनी नई कार VW T-Roc पर कार्य कर रही है और हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसकी स्पाई इमेज सामने आई है। कहा जा रहा है कि यह नई कार भारत में फरवरी में आयोजति होने जा रहे Auto Expo 2020 में पेश की जाएगी। इसके पहले यह कार साल 2017 में इंटरनेशनल लेवल पर पेश की गई थी।

हम VW T-Roc के डाइमेंशन की बात करे तो VW T-Roc बेसिकली VW T-Cross B-SUV और VW टिगुआन C-SUV के बीच है, जिसकी लंबाई 4,234mm, चौड़ाई 1,819 mm और ऊंचाई 1,573 mm (FWD) / 1,572 mm (AWD) है। इसी तरह व्हीलबेस 2,590mm है।

2500 या कम यूनिट ही होगी उपलब्ध?

संभावना है कि फॉक्सवैगन 2020 में भारत में टिगुआन ऑलस्पेस के साथ टिगुआन को बदलने की योजना बना रहा है। VW T-Roc भारत में आगामी VW MQB A0 IN SUV पर बेस्ड होगा। हालांकि अभी इसके बारे में कुछ भी स्प,ट तौर पर कहना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ेः 2020 ऑटो एक्सपो में VW T-Roc और VW Tiguan Allspace का होगा डेब्यू

VW T-Roc कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक है और भारत के लिए डिजाइन हुई कार यूरोप में पेश की गई कार की तरह ही होगा। इसे रिलैक्सेड होमोलॉगेशन नियमों के तहत CBU के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि भारत में यह सलाना केवल 2,500 यूनिट या उससे कम यूनिट में ही उपलब्ध होगी।

पावर प्रोडक्शन

हुड के तहत VW T-Roc को 1.5-लीटर के TSI Evo पेट्रोल इंजन के साथ पैक किया जाएगा, जो कि अधिकतम 150ps की पावर और 250nm  का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसे 7-स्पीड DCT और FWD ड्राइवट्रेन लेआउट में पेश किया जाएगा। इसके विपपरीत 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन जो 190 PS और 320 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे भी कंपनी पेश कर सकती है।

इसे भी पढ़ेः भारत में बंद हुई Volkswagen Passat सेडान, जानिए अब क्या है नया?

भारत में VW T-Roc की शो-रूम प्राइस INR 20 लाख से शुरू होकर INR 27 लाख तक है। इस प्राइस पर भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Tucson, अपकमिंग Skoda Karoq और Jeep Compass से होगा।

VW T-Roc- यहां देखें इस कार की कुछ और सानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter