VW T-Roc के कलर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से हटा पर्दा

03/03/2020 - 13:07 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen india) भारत में 18 मार्च 2020 को नई VW T-Roc को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस कार के कलर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पर्दा हटा है। भारत में इस कार मुकाबला किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसी हॉट और लोकप्रिय एसयूवी से होगा।

Vw T Roc Front Three Quarters 064d

VW T-Roc MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और जर्मन ऑटोमेकर की लाइन-अप में VW तिगुआन के नीचे है। अगस्त 2017 में पेश की गई, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को कम लागत वाले 2021 वीडब्ल्यू टिगुआन की तुलना में हाई स्टैंडर्ड के साथ बनाया गया है। बाद वाले मॉडल को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म से अंडरपिन किया गया, जो 2021 की दूसरी छमाही में आएगा।

भारत में लॉन्च होने वाली VW T-Roc पुर्तगाल के सेतुबल संयंत्र (लिस्बन के पास) में प्रोड्यूज की गई है, जिसकी प्राइस 20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के दर हगोने की उम्मीद है। हालांकि कंपटीटीर की तुलना में इसकी प्राइस ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम होने की उम्मी भी की जा सकती है।

भारत में VW T-Roc कलर ऑप्शन

  • डीप ब्लैक पर्ल
  • डीप ब्लैक पर्ल
  • करकुमा येलो + रूफ छत (ड्यूल टोन)
  • इनेर्जेटिक आरेंज + ब्लैक रूफ (ड्यूल टोन)
  • प्योर व्हाइट + ब्लैक रूफ (ड्यूल टोन)
  • रेवेना ब्लू + ब्लैक रूफ (डुअल-टोन)
  • इंडियम ग्रे + ब्लैक रूफ (डुअल-टोन)

भारत में VW T-Roc के प्रमुख फीचर्स

  • एलईडी हेडलैम्प्स
  • एलईडी डीआरएल
  • 17 इंच के अलॉय व्हील
  • एलईडी लैंप
  • लेदर सीटें
  • डिजिटल कॉकपिट (11.7 इंच वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
  • सनरूफ
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलइजेशन प्रोग्राम (ESP)
  • इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDL)
  • एंटी स्लिप रेगुलेशन (ASR)
  • मोटर-स्लेप्पमोमेंट-रीगलुंग (MSR) या इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)
  • 6 एयरबैग

भारत में VW T-Roc स्पेसिफिकेशन

  • लंबाई 4.2 मीटर
  • चौड़ाई 1.8 मीटर
  • ऊंचाई 1.6 मीटर
  • व्हीलबेस 2.6 मीटर
  • बूट क्षमता (पीछे की सीट पीछे की ओर) 445 लीटर है
  • बूट क्षमता (पीछे की सीट पीछे मुड़ी हुई) 1,290 लीटर
  • इंजन EA211 1.5-लीटर TSI-Evo
  • अधिकतम पावर 150 पीएस
  • अधिकतम टॉर्क 250 एनएम
  • ट्रांसमिशन 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक
  • ड्राइवट्रेन लेआउट फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD)
  • टॉप स्पीड 205 किमी / घंटा

Volkswagen India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी