Tata Nexon Kraz नए अवतार में हुई लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

भारतीय घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Nexon Kraz को भारत में एक बार फिर से लॉन्च किया है। नई Nexon Kraz की शो-रूम प्राइस 7.57 लाख रूपए से शुरू होती है। कंपनी ने यह एसयूवी Nexon की एक लाख यूनिट की बिक्री करने के बाद लॉन्च किया है।

2020 Nexon Kraz में किए गए प्रमुख अपडेट में इंटीरियर और इक्जीटियर दोनों में Tangerine कलर को हाइलाइट्स किया गया है, जिसमें सिल्वर रूफ कलर, टैंगरीन विंग मिरर, ग्रिल इंसर्ट और व्हील एक्सेंट और क्रेज / क्रेज + बैजिंग के साथ ऑल-न्यू ट्रॉस्मो ब्लैक बॉडी कलर शामिल है।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon के ‘Kraz’ एडिशन का टीजर जारी, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

इंटीरियर में सीट के कपड़ों पर भी टेंजेरीन एसेन्ट्स दिखाई दे रहे हैं। यह कलर पूरी कार के स्पोर्टी लुक को और भी शानदार बना रहा है। स्टीयरिंग, डोर और कंसोल फिनिशर्स के आसपास भी पियानो ब्लैक एक्सेंट जोड़े गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

नई Tata Nexon Kraz नियमित मॉडल के सभी चार इंजन-ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.2L पेट्रोल इंजन -6-स्पीड MT, 1.2L पेट्रोल इंजन-6-स्पीड AMT, 1.5L डीजल इंजन-6-स्पीड MT 1.5L डीजल इंजन-6-स्पीड AMT। पेट्रोल इंजन एक टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलिंडर यूनिट है जो 110ps और 170nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon: दिखने में कैसी है नई 2020 फेसलिफ्ट वर्जन?

दूसरी ओर डीजल इंजन एक टर्बोचार्ज्ड चार-सिलिंडर यूनिट के साथ है, जो 260 एनएम के टॉर्क जेनरेट करता है। इस तरह हम कहते हैं कि क्रेज का पावर स्पेसिफिकेशन पिछले मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नही है।

प्राइस और वेरिएंट

नई Tata Nexon Kraz एसयूवी Kraz और Kraz +। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फिट की गई है, जबकि अन्य एडिशऩ में ऑटोमैनुअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। टाटा ने अपनी इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर लॉन्च किय़ा है।

यह भी पढ़ेः ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती और किफायती ऑटोमेटिक एसयूवी

Nexon Kraz के अलावा कंपनी नेक्सॉन के एक और फेसलिफ्ट (2020) एडिशन पर कार्य कर रही है। इस नई कार को नए फीचर्स, क्लीनर फीचर्स ऑप्शन के साथ एक नया फ्रंट लुक प्राप्त हो सकते हैं।

आप नीचे नई क्रेज की प्राइस को देख सकते हैं--

2019 Tata Nexon Kraz- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter