नए फीचर्स के साथ Honda CBR250RR होगी ज्यादा पावरफुल, जुलाई में डेब्यू

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडा सीबीआर 250आरआर (2020 Honda CBR250RR) बाइक और भी ज्यादा पावरफुल हो सकती है। कंपनी इस नए रूप को जुलाई में पेश कर सकती है और इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। यह दावा जापान की एक वेबसाइट यंग मशीन ने किया है।

वर्तनाम मे होंडा CBR250RR में 249 सीसी के पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 12,500rpm पर 38ps की मैक्सिमम पावर और 11,000rpm पर 23nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

पावर स्पेसिफिकेशन

इसके विपरीत नए मॉडल में 249 सीसी के इंजन के एक नए डिजाइन वाले पिस्टन का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी पावर को उपर्युक्त रेसियो के साथ करीब 38 PS से 41 PS तक बढ़ जाएगा। इस बढ़े हुए पावर के साथ नई होंडा CBR250RR आने वाली कावासाकी ZX-25R से मुकाबला करेगी, जो कि 250 सीसी के शानदार इन-लाइन 4-सिलेंडर हाई-रिवीविंग इंजन के साथ हो सकती है।

संबंधित खबरः Honda ने भारत में लॉन्च की नई Africa Twin Adventure स्पोर्ट, प्राइस और फीचर

खबरों के मुताबिक कावासाकी में 45ps की पावर बढ़ाए जाने की उम्मीद है और ZX-25R को अगले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके विपरीत होंडा को एक स्लिपर क्लच और बी-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर (ऑप्शनल) भी मिलने की उम्मीद है और इसके स्मार्ट के सिस्टम भी होगी जो बिना चाबी के चलने की अनुमति देती है।

फीचर्स और प्राइस

राइडर ’लॉक बटन’ दबाकर बाइक के हैंडलबार को लॉक और अनलॉक कर पाएंगे। ये फीचर्स डुकाटी मल्टीस्ट्राडा रेंज और बीएमडब्ल्यू जीएस सीरीज जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिल्स पर देखा गया है। बाइक के साथ अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स के साथ होगा। इस बात की भी पूरी संभावना है।

संबंधित खबरः Honda ने बेचे 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर वो भी बीएस6 मॉडल्स में

बाइक को पर्ल ग्लेयर व्हाइट, मैटे ब्लैक और ग्रैंड प्रिक्स रेड के कम से कम तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें पहले दो कलर ऑप्सन की प्राइस जेपीवाई 847,000 (INR 5.84 लाख) हो सकती है, जबकि तीसरा मॉडल संभावित रूप से थोड़ा ज्यादा महंगा होगा और इसकी लागत JPY 888,000 (INR 6.12 लाख) होगी।

[सोर्स: Young Machine]

Honda CBR250RR- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter