Maruti Vitara Brezza अब नए अवतार में आएगी नजर, जानें डिटेल

घरेलू निर्माता मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Maruti S-Presso को भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी अपनी लोकप्रिय कार Maruti Vitara Brezza को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी 2020 Maruti Vitara Brezza (facelift) एडिशन पर कार्य कर रही है।

हाल ही में IAB को प्राप्त हुई खबरों के आधार पर इस नई कार के बारे में कई जानकारी प्राप्त हुई है। मारुति विटारा ब्रेज़ा को 2016 में लॉन्च किया गया था और इसने कुछ ही समय में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ था। यह कार लॉन्च के तुरंत बाद से हर महीने 10,000 यूनिट के हिसाब से सेल्स रेकॉर्ड दर्ज की है।

डिजाइन और अपडेट

आज के दौर में भी मारूति विटारा ब्रेजा अपने सेगमेंट का लीडर है और अब इसी लोकप्रियता को भुनाने का कार्य कंपनी करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक फेसलिफ्ट एडिशन के अप़डेट में बहुत ज्यादा स्पेशल नहीं होगा। हां नया फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रीमैस्टर्ड फ्रंट बंपर को सपोर्ट कर सकता है। इसके प्रोजेक्टर हैडलैंप्स में एलईडी यूनिट होंगी और पीछे की तरफ ग्रिल लगी होगी।

यह भी पढ़ेः टेस्टिंग के दौरान 2020 Maruti Vitara Brezza पहली बार कैमरे में हुई कैद

रियर में फेसलिफ्टेड विटारा ब्रेज़ा सबसे अधिक अनअपडेट रहेगी, जबकि इंटीरियर के डिज़ाइन में भी कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम को पेश करने की उम्मीद है।

पावर और सेफ्टी

हुड के तहत, नई विटारा ब्रेज़्जा में C15 और Ertiga के समान K15 1.5-लीटर SHVS चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 104.7 PS और 138 Nm का पीक टॉर्क होगी। कार 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ होने चाहिए। यह मॉडल साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

[इमेज 2 सोर्स: GaadiWaadi]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter