दिसम्बर से शुरू होगी KTM BS-6 सीरीज बाइक्स की लॉन्चिंग, जानें प्राइस डिटेल

ऑस्ट्रियाई निर्माता केटीएम (KTM) बाइक्स ने भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 के अनुरूप अपने विभिन्न प्रोडक्ट को अपडेट करने की शुरूआत कर दी है। कंपनी द्वारा 20 दिसम्बर 2019 तक KTM Duke 250, Duke 390 और RC390 बीएस-6 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर अन्य बाइक्स को लॉन्च करने की शुरूआत की जाएगी।

उम्मीद है कि IBW 2019 में KTM 390 Adventure को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम मानकर चल सकते हैं कि यह बाइक बीएस-6 के अनुरूप होगी, जबकि KTM Duke 125 और RC125 बीएस-6 की लॉन्चिंग जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी। इसी कड़ी में KTM Duke 200 को भी फरवरी में लॉन्च किया जाएगा।

यहां हम स्पष्ट करते चलें कि अन्य बाइक निर्माताओं की तरह केटीएम (KTM) अपने बीएस-6 इंजन के पावर को कम नहीं करेगी। इसके वीपरीत सभी बाइक्स को केवल इंजन में अपग्रेड मिलेगा। हालांकि कहा जा रहा है कि KTM Duke 200 में थोड़ा बहुत अपडेट हो सकता है।

नई बाइक्स की संभावित प्राइस रेंज

प्राइस की बात करूं तो नई KTM Duke 250, Duke 390 और RC390 की प्राइस में 15,000 रुपए की हाइक मिलेगी, जबकि 125cc मॉडल को 8,000-10,000 रुपए की हाइक मिल सकती है। फिलहाल एक्स-शोरूम के हिसाब से KTM रेंज की प्राइस 1.30 लाख रुपए से लेकर 2.47 लाख रुपए तक है।

इसे भी पढ़ेः इंडियन ऑटो ब्लॉग 2020 KTM RC 390 रेंडरिंग, Apache RR 310 से होगा मुकाबला

दिसंबर के पहले हफ्ते में पेश होने जा रही 390 Adventure को कंपनी ने हाल ही में EICMA 2019 में शो-केश किया था, जो कि मूलरूप से KTM Duke 390 के फ्रेम पर है। इस बाइक के इंजन में बिना किसी ट्यूनिंग के पुराने इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

390 Adventure बाइक 373cc के लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिडर इंजन से संचालित होती है, जो 43 BHP और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके बाद केटीएम (KTM) भारत में अपनी किफायती बाइक 250 Adventure को भी लॉन्च करेगी।

इसे भी पढ़ेः EICMA 2019 शो में शो-केश हुई नई KTM 390 Adventure, जानें सभी डिटेल

ऑस्ट्रियाई निर्माता KTM के अन्य अपडेट हाल ही में साउथ-इस्ट एशियन मार्केट के लिए 250 ADV का खुलासा किया है। यह बाइक मूलरूप से Duke 250 पर बेस्ड होगी और इसे 390 Adventure की तुलना में मामूली अपडेट मिलेंगे।

KTM 790 Duke- यहां देखें इस शानदार बाइक की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter