बीएस6 कंप्लेंट के साथ Honda Activa 6G भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 63,912 रूपए

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपने Honda Activa 6G को 63,912 रूपए की शो-रूम के साथ लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल मार्च 2018 में पेश किए गए एक्टिवा 5 जी से एक कदम आगे का स्कूटर है और यह बीएस6 के अनुरूप है। पिछले मॉडल की तुलना में यह स्कूटर करीब 7,978 रूपए महंगा भी है।

कंपनी ने Honda Activa 6G को लॉन्च करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि इस महीने के अंत तक यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगा, जबकि इसकी डिलेवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी। Honda 6G को 6 साल की वारंटी के साथ पेश किया जाएगा।

कलर ऑप्शन और मैकेनिकल

होंडा एक्टिवा 6G को ग्लिटर ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मेटैलिक एक्सिस ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, डैज़ल येलो मेटालिक और पर्ल प्रिसियस व्हाइट के छः कलर ऑप्शन में रिटेन किय़ा जाएगा। कंपनी ने कई बैंकों और NBFC के साथ समझौता भी किया है, जिसके तहत ग्राहक स्कूटर की खरीद पर करीब 10,000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः Honda Activa 6G 15 जनवरी को बीएस6 अवतार में हो सकती है लॉन्च

Honda Activa 6G के सेंटर में 109.51cc  का का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल है और इंडियन ऑटो ब्लॉग ने पहले जिस 7.79ps की पावर और 8.79nm के टॉर्क की पूष्टि की थी। वह इसी के अनुरूप है। नया स्कूटर एक्टिवा 125 के इंजन की तरह ही एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन होंडा एनहैंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी), एक नया एसीजी साइलेंट स्टार्ट सिस्टम से लैस है।

10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज का दावा

होंडा मोटरसाइकिल का दावा है नया स्कूटर अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 10% ज्यादा माइलेज देगी। कंपनी ने इंजन के अंदर शोर को कम करने के लिए इसे एन्हैंस्ड स्मार्ट टम्बल टेक्नोलॉजी (eSTT) के साथ पैक किया है, जबकि यह रियर-एंड में 3-स्टेप एडजस्टेबिलिटी और सिंगल स्प्रिंग के साथ है।

यह भी पढ़ेः बीएस6 Honda SP 125 का फर्स्ट ड्राइव रिव्यूः युवाओं के लिए है कंप्लीट माडर्न पैकेज

ऐसा ही सेटअप पहले होंडा एक्टिवा 125 में देखा जा चुका है, जबकि नए फ्रंट सस्पेंशन के अलावा 110 सीसी मॉडल में एक बाहरी फ्यूल फिलर कैप मिल रही है, जिसे पहली बार 125 सीसी मॉडल के होंडा स्कूटर में देखा गया है। स्कूटर ड्यूल कंट्रोल स्विच द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है और इसे होंडा के बड़े मॉडल से लिया गया है।

Honda Activa 6G- यहां देखें इस शानदार स्कूटर की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter