हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की Hero XPulse 200 बीएस6 के लिए प्री-बुकिंग, जल्द लॉन्च

हालाँकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अभी तक Hero XPulse 200 बीएस6 को भारत में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कुछ डीलरशिप ने इस बाइक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जहां ग्राहक अब 1000 रूपए से लेकर 2000 हजार तक की राशि देकर अपने लिए इस बाइक की एक यूनिट बुक कर सकते हैं।

हीरो इस बाइक को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है और इसके साथ Hero XPulse 200R और Hero XPulse 200S लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने अभी कोई सुचना नहीं दी है, लेकिन बीएस4 को बंद कर सकती है। शायद हीरो का उद्देश्य अपने बीएस4 मॉडल के बचे हुए स्टॉक को भी खत्म करना है।

बीएस4 की खरीद पर भारी छूट

पिछले रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि कंपनी Hero XPulse 200 के Fi एडिशन पर करीब 15,000 रूपए तक छूट दे रही है, जबकि कार्ब वैरिएंट को लगभग 7,000-10,000 रूपए की कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। फिलहाल XPulse 200 कार्ब वेरिएंट की कीमत 98,500 रूपए और Fi एडिशन 1,06,500 रूपए है। इसलिए अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह वक्त आपके लिए सबसे बेहतर है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई Hero Passion Pro बीएस6, प्राइस 64,990 रूपए से शुरू

हालांकि नई XPulse 200 की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में, कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसे मार्च से अप्रैल के बीच लॉन्च की जा सकती है। अपग्रेड के साथ बाइक को ऑयल-कूलर जैसे कई अपडेट प्राप्त होंगे और कई नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें नई बीएस6 XPulse 200 पहले की तरह 199.6 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस होगी। बीएस4 एडिशन में ये बाइक 18.4 PS की मैक्सिमम पॉवर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद इस आउटपुट में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। बाइक की प्राइस में भी वृद्धि हो सकती है।

Hero XPulse 200- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter