IAB एक्सक्लूसिव: Honda Activa 125 बीएस-6 सितम्बर में ही होगी लॉन्च

होंडा टू-व्हीलर इंडिया ने इंडियन ऑटो ब्लाग के साथ अपने बीएस-6 कंप्लेंट Honda Activa 125 की लॉन्चिंग का खुलासा किया है। कंपनी ने इस दौरान नई एक्टिवा के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी है।

होंडा ने बताया कि कंपनी Activa 125 बीएस-6 को इस महीने के अंत में भारतीय मार्केट में उतार देगी। नई एक्टिवा को स्टील व्हील और अलॉय व्हील के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

व्हीलबेस में नहीं है कोई अपडेट

नई एक्टिवा के रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए एक ऑफसेट पिस्टन के साथ हल्का क्रैंकशाफ्ट और पिस्टन का इस्तेमाल किय़ा गया है। इसके 1,260mm के व्हीलबेस में कोई अपड़ेट नहीं है, लेकिन लेंग्स में 36mm, चौड़ाई 3mm और लेंथ 19mm बढ़कर क्रमशः 1,850 mm, 707 mm और 1,170 mm हो गया है।

यह भी पढ़ेः ये हैं टॉप इंडियन डेली कम्युटर टू-व्हीलर्स, जानें इनकी खासियत

नई Honda Activa 125 एक 124 ईंधन-इंजेक्टेड पावरप्लांट द्वारा संचालित है। कंपनी ने इंजन के 6,500 आरपीएम पर 6.10 kW (8.29 PS)  की पावर को प्रोड्यूज करने की पूष्टि की है। इस तरह नई एक्टिवा का पावर प्रोडक्शन पुराने मॉडल 6.35 kW (8.63 PS) की तुलना में बहुत अलग है।

नए फीचर से होगी लैस

नई एक्टिवा स्ट्रिक्ट उत्सर्जन मानदंडो का पालन करेगी और पावर प्रोडक्शन पुराने मॉडल से अलग होगा। इसे एक क्लीनर इंजन के अलावा अल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर (एसीजी) और आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर भी प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेः Honda Forza 300 : जानें इस मैक्सी-स्कूटर से जुड़ी ज़रूरी बातें

होंडा की आर एंड डी टीम ने इनलेट पोर्ट शेप को अनुकुल किया है और कंबस्टन चैम्बर को कॉम्पैक्ट रखने के लिए रिवर्स फ्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। अलॉय व्हील्स के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलेगा।

प्राइस और लॉन्चिंग

अपडेट होने के बाद नई Honda Activa 125 बीएस-6 की शो-रूम प्राइस अपने पुराने मॉडल की तुलना में 10-15% ज्यादा होगा। फिलहाल इसकी प्राइस 60,627 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। कंपनी इसे इस महीने के अंत तक लॉन्च कर देगी।

BS-VI Honda Activa 125- यहां देखें इस नए स्कूटर की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter