कोरोना: Tata Motors के कर्मी यूं बनें ‘कोरोना वॉरियर्स’, देखिए तस्वीरें

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना (Corona) वायरस-कोविड-19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है और इस दुखद वक्त में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां मदद के लिए आगे आ रही हैं, जिसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिन्द्रा (Mahindra), मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), आयशर (Eicher), एमजी मोटर्स (MG Motors) सहित कई निर्माता शामिल हैं। ये कंपनियां न केवल वेटिंलेटर बना रही हैं बल्कि हर तरह आर्थिक और सामाजिक मदद कर रही हैं।

इसी कड़ी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कर्मचारियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे जरूरतमंदों की मदद करते हुए दिखाई पड़े रहे हैं। दरअसल देश में लाकडाउन होने के कारण अलग-अलग हिस्सों के प्रवासी मजदूर और कामगार फंसे हुए हैं जिन्हे रोजगार न मिलने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कंपनी उन्हें खाने-पीने के सामान से लेकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रही है।

कैंप लगाकर की जा रही है मदद

बता दें कि टाटा मोटर्स देश के अलग-अलग शहरों में कैंप लगा कर फूड पैकेट और जरूरत की अन्य वस्तुओं का वितरण कर रही है, जिसमें मजदूर, श्रमिक, ट्रक ड्राइवर, आर्मी और पुलिस जवान, सफाई कर्मी आदि शामिल हैं। कंपनी अब तक 25,000 फूड पैकेट और 5000 ग्रॉसरी किट का वितरण कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस चौकियों पर पानी की बोतलों दे रही है।

संबंधित खबरः कोरोना: Mahindra ने खोला किचन, हर सप्ताह खिलाएगी 50,000 को खाना

टाटा मोटर्स ने सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से साझेदारी की है और  ग्राउंड जीरो पर अपने कर्मियों को तैनात किया है। कंपनी टाटा मोटर्स स्व-सहायता समूहों को मास्क और सैनिटाइजर बनाने में सहायता कर रही है, जिसका वितरण आसपास के अस्पतालों, विक्रेताओं, स्वास्थ्य-केंद्रों, पुलिस स्टेशनों, सेना के जवानों को वितरित किया जाएगा। कंपनी अब 17,000 हैंड-मेड मास्क वितरित कर चुकी है।

जागरूकता अभियान

इसके अलावा टाटा मोटर्स एन 95 मास्क, सैनिटाइजर, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट की सुविधा भी लोगों को दे रही है जो नगर निगम अस्पतालों को वितरित किए जा रहे हैं, जबकि अपने स्तर पर इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां इससे बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं।

संबंधित खबरः कोरोना: देश का सबसे बड़ा Automobile Hub गुरूग्राम खौफ से हुआ वीरान

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अलग-अलग झुग्गियों में और कम आय वर्ग के समुदायों के बीच जाकर जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और अन्य संबंधित सूचना सामग्री लगाकर अच्छी स्वास्थ्य प्रथाओं की जानकारी दे रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी लाभ उठा रही है। इसकी मदद से लोगों को सरल और आसान भाषा में बीमारी से बचने का उपाय बताया जा रहा है।

Tata Motors Corona Warriors- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter