DCT के साथ भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai i20: रिपोर्ट

Hyundai i20 क्रॉसओवर भारत में कपनी के लिए बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट रही है। अब कंपनी भारतीय मार्केट के लिए इस कार के नए वर्जन पर कार्य कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले दिनों में इस कार के अगले जेनरेशन  की 2020 Hyundai i20 को भारत में DCT के साथ लॉन्च कर सकती है।

दूसरी पीढ़ी की हुंडई आई 20 (इंटरनेशनल वर्जन) 7-स्पीड DCT (100 पीएस/ 120 पीएस) से जुड़ी है। यह कार 1.0-लीटर टी-जीडीआई के साथ उपलब्ध है। अब इंडियन स्पेक की इस कार में भी ये फीचर जोड़े जाएंगे। भारत में यह एडिशन Hyundai i20 की तीसरी जेनरेशन होगी।

इसे भी पढ़ेः Hyundai Elantra (फेसलिफ्ट) सितम्बर में होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी प्राइस

भारत में Hyundai Venue पहली ऐसी कार थी, जिसे 1.0-लीटर का टी-जीडीआई इंजन -7-स्पीड डीसीटी कॉम्बो प्राप्त हुई थी। कंपनी इस वक्त लोकल रूप से इंजन का प्रोडक्शन कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने वेरिएंट की संख्या बढ़ाने पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि Hyundai i20 भारतीय बाजार में हुंडई हमारे बाजार में स्पोर्टी एन लाइन या एन वेरिएंट में i20 को पेश करने के लिए 1.0L T-GDI-7-स्पीड DCT कॉम्बो का उपयोग कर सकती है। हुंडई की एन डिवीजन तीन साल के भीतर भारत में प्रवेश करने की योजना बनाई है। हुंडई भारत में साल 2020 में i20 को दो अन्य इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।

इसे भी पढ़ेः नए डीजल इंजन के साथ Hyundai Venue होगी और भी ज्यादा पावरफुल, जानें डिटेल

पहला इंजन बीएस-6 नार्म्स के अनुरूप 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट होगा, जबकि दूसरे में किआ सेल्टोस की 1.5-लीटर डीजल यूनिट sans VGT होगी। उम्मीद है, 1.2L पेट्रोल वर्जन इस बार केवल 5-स्पीड MT के साथ पेश की जाएगी, क्योंकि CVT विकल्प की पेशकश से ग्राहक अधिक महंगी DCT से दूर हो सकते हैं। इसलिए 1.0L T-GDI इंजन भी हो सकता है। डीजल इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड एमटी से जोड़ा जाएगा।

कीमत और लॉन्चिंग

फिलहाल हुंडई i20 भारत में कुल 4 वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन हुंडई आई20 एक्टिव मूलतः एलीट i20 प्रीमियम हैचबैक का एक अपडेट एडिशन है। इसकी शो-रूम कीमत  7,74,035 रूपए से शुरू होकर 9,93,393 लाख रूपए तक है।

इसे भी पढ़ेः जानें नई Hyundai Grand i10 Nios के चारों वेरिएंट की सभी जानकारी

Hyundai अगली-जेनरेशन की i20 को लोकल रूप से असेम्बल कर रही है। इस कार को साल 2020 के मध्य में संभवतः मई-अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट होने के बाद कार की प्राइस में थोड़ा बहुत वृद्धि हो सकती है।

2020 Hyundai i20- यहां देखें अपकमिंग क्रॉसओवर की कुछ स्पाई इमेज

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter