मीडिया के लिए जारी हुई 2020 Hyundai ix25 (2020 Hyundai Creta) की पहली तस्वीर

18/10/2019 - 12:03 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Hyundai Creta की नई जेनरेशन 2020 हुंडई ix25 भारत में शो-रूम पर पहुंचना स्टार्ट हो गई है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में लॉन्चिंग के लिए कमर कसते हुए, बीजिंग-हुंडई ने पत्रकारों को इस ऑल-न्यू मॉडल के मीडिया ड्राइव पर ले गया है। यह वहीं 2020 Hyundai Creta है जिसे इंडियन ऑटो ब्लॉग ने पोस्ट लोगों के सामने लाया था।

2020 Hyundai Creta Ix25 Exterior Static 15 3717

2020 Hyundai Creta (ix25) को INR 10,063.72 की प्री-बुकिंग राशि जमा करके बुक किया जा सकता है। इस बात से स्पष्ट होता है कि इसकी लॉन्चिंग चीन में कुछ ही कदम दूर है, जबकि भारत में कई अन्य मीडिया वेबसाइटों की रिपोर्ट के विपरीत इसका यहां भी लॉन्च होना अभी बाकी है।

डिजाइन

2020 Hyundai Creta Ix25 Exterior Static 9 0aec

बाहर की तरफ हुंडई 2020 ix25 को एक नया डिजाइन मिल रहा है, जो बहुत बोल्ड है। यह अपने आउटगोइंग मॉडल के विपरीत हर जगह अपडेट की गई है। इसके अलावा, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इंटरनेशनल लेवल पर बिक रही Hyundai Palisade फ्लैगशिप SUV निश्चित रूप से सभी नए ix25 के बाहरी डिज़ाइन पर अपना प्रभाव डाल रही है।

कार को लेटेस्ट स्टैक्ड मॉडर्न लुक वाले स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स के द्वारा पैक किया गया है और एक नया रेडिएटर ग्रिल है। पीछे की तरफ, इसमें एक ऑफबीट लाइट डिज़ाइन है, जिसमें वर्टिकली, स्प्लिट टेल लैंप्स हैं। यह नया डिज़ाइन छोटे खरीदारों को द्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इंटीरियर

2020 Hyundai Creta Ix25 Exterior Static 11 701d

कार का केबिन ज्यादा महंगा और अपमार्केट है। इसमें नए सिरे से तैयार कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, स्लीक हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर वेंट्स और एक बड़ी पोर्ट्रेट-स्टाइल सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को एक ही पैनल के तहत सिंक करती है।

इसके अलावा, ट्विन-सेगमेंट स्क्रीन और एमआईडी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और भी आकर्षक बनाता है। यह पैनल बाईं ओर स्पीड और फ्यूल लेवल को प्रदर्शित करता है, जबकि दाईं ओर टैकोमीटर और इंजन तापमान बार है।

कार के नए फीचर्स की बात करें तो अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और भी बहुत कुछ आता है। यह स्मार्ट, स्पोर्ट, इको, कम्फर्ट जैसे चार ड्राइविंग मोड्स को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसे तीन अन्य मोड- स्नो, मड और सैंड भी मिलते हैं।

पावर

2018 Hyundai Creta Facelift Review Rear Three Quar

2020 हुंडई ix25 में G4FL 1.5 लीटर का एस्पिरेटेड फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 84.4 kW (114.75 PS) और 144 Nm पीक टॉर्क देता है। इस यूनिट की फ्यूल रेटिंग 5.3 लीटर/100 किमी यानि 18.86 किमी/लीटर है। हालांकि माइलेज कॉन्फ़िगरेशन पर भी निर्भर करता है।

इसके विपरित इंडियन स्पेक 2020 हुंडई क्रेता में 1.5लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ 115ps, 1.5 एल टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में 115ps और 1.0लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश होने की संभावना है। इस कार को भारत में साल 2020 के मध्य में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी