तस्वीरों में दोबारा कैद हुई 2020 Hyundai Creta, नज़र आए नए हेडलाइट्स

25/11/2019 - 08:00 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कार निर्माता हुंडई अपनी लोकप्रिय एसयूवी 2020 Hyundai Creta पर कार्य कर रही है। इसके पहले आई कई रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि इस नई कार को साल 2020 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इन सबके बीच एक फिर से 2020 Hyundai Creta कार की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसमें इसके टू-लेवल हेडलाइट नजर आए हैं।

2020 Hyundai Creta Led Headlight Tail Light India

हम 2020 Hyundai Creta की बात करें तो एक्जीटियर में इसका डिजाइन काफी शानदार होने जा रहा है। नई एसयूवी अपने पिछले मॉडल की तुलना में अधिक अट्रैक्टिव और बहुत हटकर होने जा रही है। हम इस तरह भी कह सकते हैं कि भारत में दूसरी-जेनरेशन की हुंडई ix25 ही 2020 हुंडई क्रेता के नाम से लॉन्च होने रही है।

डिजाइन और फीचर

2020 Hyundai Creta Led Headlight Tail Light India

इंटरनेशनल लेवल पर Creta दो ग्रिल डिजाइन में उपलब्ध होगी। इसके विपरीत भारत में यह नए स्लैट्स विंडो के साथ होगी। कार का अलॉय व्हील फिर से डिजाइन किया गया है, जबकि एक्जीटियर की तुलना में इंटीरियर काफी पॉश और अपमार्केट होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः अब Whatsapp से बुक करें Hyundai Car की सर्विस अपॉइनमेंट

वैसे हमें उम्मीद है कि नई हुंडई क्रेता का इंटीरियर भी 2020 हुंडई ix25 जैसा होना चाहिए। यह नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी। इसमें ट्विन-सेगमेंट स्क्रीन और MID के साथ नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ भी होगी।

पावर और डायमेंशन

2020 Hyundai Creta Ix25 Exterior Static 15 3717

नई Creta के अन्य स्पेसिफिकेशन में ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर होंगे। उम्मीद है यह 115ps 1.5लीटर के एस्पिरेटेड पेट्रोल, 115ps  1.5लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 120ps 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ेः नई Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से संसद भवन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Creta का डायमेंशन भी पुराने मॉडल से बहुत अलग होगा, जिसका व्हीलबेस 2,610mm है। इसकी लंबाई और चौड़ाई में 10 mm की वृद्धि हुई है। कार की ऊंचाई 8mm और व्हीलबेस में 20 mm बढ़ा दी गई है। 2020 Hyundai Creta की कीमत 10-11 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच होगी।

[इमेज सोर्स: रशलेन]

2020 Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी