Kawasaki Z250 नेकेड रोडस्टर बाइक की बिक्री भारत में बंद

22/06/2019 - 11:15 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

कावासाकी इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल मॉडल Kawasaki Z250 की बिक्री भारत में बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस बाइक को हटा लिया है। अब भारत में कंपनी सिर्फ Z650, Z900, Z900RS, Z1000 और Z1000R की ही बिक्री करेगी।

Kawasaki Z250 की बिक्री में लगातार हो रही गिरावट की वजह से कंपनी ने फैसला लिया है। जून 2018 में कंपनी ने आखिरी Z250 की बिक्री की थी। तब से लेकर अब तक इस बाइक की एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है।

Kawasaki Z250

कंपनी ने Kawasaki Z250 को Z300 से रिप्लेस कर सकती है या Z400 को भारत ला सकती है। इस सेगमेंट में कंपनी की टक्कर BMW G 310 R और KTM 390 Duke से है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Z300 और Z400 बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें : Kawasaki Ninja 300 एबीएस दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च

अगर भारत में Z300 को लॉन्च किया जाता है तो इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन Ninja 300 जैसे ही होंगे। कावासाकी निंजा 300 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.98 लाख रुपये है। निंजा के ज्यादातर पार्ट्स भारत में तैयार किए जा रहे हैं।

Kawasaki Z300 - इंजन स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में 296 सीसी, इन-लाइन, ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा। ये इंजन 39 PS का अधिकतम पावर और 27Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Kawasaki Z400

अगर Kawasaki Z400 की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस नेकेड रोडस्टर का इंजन 49 PS का पावर और 38Nm का टॉर्क देता है। ये एक 399 सीसी, इन-लाइन, ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

अगर भारत में Kawasaki Z400 लॉन्च होती है तो ये प्रीमियम प्राइस टैग के साथ लॉन्च होगी। Ninja 400 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Kawasaki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी