KTM इंडस्ट्रीज साल 2022 तक भारत में 2 लाख Bike का करेगी प्रोडक्शन

KTM इंडस्ट्रीज भारत में साल 2022 तक अपना प्रोडक्शन दोगुना करने पर कार्य कर रही है। कंपनी की योजना देश में 2 लाख से अधिक मोटरसाइकिल्स का प्रोडक्शन करना है। फिलहाल कंपनी अभी केवल केटीएम मॉडल का ही भारत में उत्पादन करती है।

रिपोर्ट के मुताबिक केटीएम दिसंबर 2019 से भारत में Husqvarna मॉडल सहित हर साल 2 लाख बाइक का प्रोडक्शन करेगी। दरअसल केटीएम इंडस्ट्रीज ने भारत में अपनी बाइक की सेल उम्मीद से ज्यादा की है। इसलिए अब यहां के बड़े बाजार में अपना विस्तार करना चाहती है।

KTM का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

KTM 790 duke

इस वक्त कंपनी के पोर्टफोलियो में केटीएम ब्रांड के पास 125 ड्यूक, 200 ड्यूक, 250 ड्यूक, 390 ड्यूक, 790 ड्यूक, RC125, RC200 और RC390 जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी जल्द ही 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर के साथ भी कंपनी प्रोडक्ट  पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। यह एंट्री-लेवल की एडवेंचर बाइक दिसंबर 2019 में आ जाएगी।

इसे भी पढ़ेः  KTM के आउटलेट से बेची जाएगी Bajaj Chetak Electric? जानें डिटेल

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केटीएम 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर 2019 इंडिया बाइक वीक इवेंट में लॉन्च करेगी। केटीएम ने पुष्टि की है कि इसके बाद Husqvarna 401 duo – Vitpilen 401 और Svartpilen 401 को भी 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

ये बाइक भी होंगी लॉन्च

Husqvarna Vitpilen 401  और Svartpilen 401पहले 2019 में ही लॉन्च होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इनकी एन्ट्री 2020 तक टाल दी गई है। इन्हें कई मौको पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

इसे भी पढ़ेः KTM 390 Adventure साल 2020 में नहीं बल्कि दिसंबर में ही होगी लॉन्च

एचसीएम 390 ड्यूक के साथ Husqvarna 401 डुओ में 373.2 सीसी सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन और अंडरपिनिंग्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा कंपनी अपने हाई पावर वाले बाइक को भी लॉन्च करेगी। ये BS-VI कंप्लेंट 790 ड्यूक और 790 एडवेंचर होंगे।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter