Maruti Suzuki Vitara Brezza का पेट्रोल वेरिएंट फरवरी 2020 में होगा लॉन्च : रिपोर्ट

14/08/2019 - 12:17 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगले साल तक सभी डीज़ल इंजन वाली कारों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी की मशहूर एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza फिलहाल सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फरवरी 2020 में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को बाज़ार में उतारेगी। इस एसयूवी के पेट्रोल मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जा सकता है।Maruti Suzuki Vitara Brezza

इंजन स्पेसिफिकेशन - डीज़ल

Maruti Suzuki Vitara Brezza को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक ये एसयूवी सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है। इस एसयूवी में D13A 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा है। ये इंजन 89.74 PS का अधिकतम पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। लेकिन, इस इंजन का प्रोडक्शन मार्च 2020 के पहले तक बंद कर दिया जाएगा। फरवरी 2020 के बाद ये एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki Vitara Brezza Interior

इंजन स्पेसिफिकेशन - पेट्रोल

एक अन्य रिपोर्ट में ये खबर आई है कि पेट्रोल इंजन ऑप्शन उतारने के साथ साथ इस एसयूवी में मिड-लाइफ अपग्रेड भी किया जाएगा। इस एसयूवी में K15B 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलिंडर इंजन लगा होगा। इस इंजन का इस्तेमाल Ciaz और Ertiga के मौजूदा मॉडल में भी किया जाता है। ये पेट्रोल इंजन 104.69 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

खबरों के मुताबिक 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza में अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इन फीचर्स में 4 एयरबैग और सनरूफ शामिल है। इसके अलावा कार में लगे स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट से भी रिप्लेस किया जा सकता है।

Maruti Vitara Brezza Amt

Maruti Suzuki Vitara Brezza का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Ford EcoSport, Tata Nexon, Hyundai Vanue और Mahindra XUV 300 से है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी