6 महीनों में सबसे कम रही मोटरसाइकिल की बिक्री, Hero फिर भी नम्बर 1

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मंदी की मार से जूझ रहा है। इसका असर मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी साफ देखा जा सकता है। अगर बिक्री के ओवरआल रेसियो को देखा जाए तो घरेलू कंपनी Hero MotoCorp ने अन्य कंपनियों की अपेक्षा सबसे ज्यादा बाइक बेची है, लेकिन फिर भी उसकी बिक्री को 22 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक में जुलाई 2019 में कम्यूटर सेगमेंट में बिक्री की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह लगभग 50% रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2019 में स्प्लेंडर की 1,30,333 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,60,865 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Hero Splendor और Honda Activa में कड़ा मुकाबला

भारत में Hero Splendor और Honda Activa सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर हैं। Honda Activa  को पिछले महीने 2,43,604 खरीदार मिले, जबकि जून में 2 लाख 36 हजार ही थे।

नीचे दी गई सुची में Hero Splendor और Honda Activa के पिछले छह माह की बिक्री को देखा जा सकता है--

बिक्री के मामले में Hero ने जुलाई 2019 में साल की सबसे ज्यादा 22.9% की गिरावट देखी, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 10.5% की गिरावट देखी, लेकिन इन सबके विपरीत सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इसी दौरान बिक्री में 17% की वृद्धि दर्ज की।

सुची में 2018 और 2019 के आकड़ों को देखें--

हालांकि तमाम कंपनियों का मानना है कि फेस्टिव सीजन में उनकी बिक्री बढ़ने की पूरी संभावना है। Hero MotoCorp ने इसके लिए हाल ही में ‘Hero Scooters Grand Carnival’ ऑफर की शुरूआत की है। इस कैंपेन के तहत Hero MotoCorp अपनी बाइक की खरीद कम डाउन-पेमेंट और कम ब्याज दर पर सर्विस के साथ-साथ 8,500 तक की छूट प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ेः ये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

Hero MotoCorp का यह ऑफर उसके पूरे स्कूटर रेंज के लिए मान्य है। कंपनी ने बाइक की होम डिलेवरी की भी शुरूआत की है। होम डिलेवरी में ग्राहक को बाइक की ऑन रोड प्राइस के साथ-साथ डिलीवरी सर्विस के लिए 349 रूपए का भुगतान अलग से करना पड़ेगा।

बीएस-6 के लिए चल रहा है कार्य

बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 नार्म्स की शुरूआत हो रही है। भारत में बाइक की बिक्री कर रही लगभग सभी कंपनियों ने खुद को अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में Hero MotoCorp ने बीएस-6 नार्म्स के हिसाब से खुद अपडेट करना भी शुरू दिया है। इसके अलावा  जून में Splendor iSmart भी बीएस-6 के लिए सर्टिफाई हुई है। यह बाइक भी जल्द ही लॉन्च हो सकती है।

Hero Splendor- यहां देेखें कुछ तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter