Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.79 लाख, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन

आखिरकार भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम MPV XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल 6-सीटर एमपीवी है, जो मारूति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा पर आधारित है। मारुति सुजुकी XL6 को NEXA डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से बेचा जाएगा। ग्राहक 25,000 रुपये की राशि देकर इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं। इस कार की शो-रूम(दिल्ली) कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू है।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ Mr. Kenichi Ayukawa ने कहा कि भारतीय बाजार में इन दिनों प्रीमियम एमपीवी की मांग बढ़ी है। मारूति सुजुकी ग्राहकों की इन सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है।

इसे भी पढ़ेः Hyundai Grand i10 Nios भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5 लाख रूपए से शुरू

Mr. Kenichi Ayukawa ने कहा किहमने ग्राहकों की इसी ज़रूरत को देखते हुए उनके लिए यह स्टाइलिश और मार्केट को हिट करने वाली एमपीवी XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च किय़ा है। हमारी यह 6-सीटर में परफार्मेंस, सेफ्टी और संतुलन का मिला जुला मिश्रण है।

XL6- एक्सटीरियर

XL6 का एक्सटीरियर बाहरी डिज़ाइन काफी बोल्ड, आइकोनिक और स्पोर्टी है। इस कार के स्टाइल में कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है। इसका उभरा हुआ हुड और शानदार  ग्रिल बोल्ड क्रॉस-बार डिज़ाइन इलिमेंट के साथ LED DRLs का फिनिश मिला है। ब्लैक कलर का अलॉय व्हील, रूफ रेल और साइड क्लेडिंग के साथ-साथ एक्सप्रेसिव साइड प्रोफाइल कार के सिगनेचर को बेहतर बना रहा है।

XL6- इंटीरियर

कार में ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मारूति सुजुकी ने इंटीरियर को शानदार फीचर दिएं हैं। कार के केबिन को स्पोशल टच दिय़ा गया है। इसमें 17.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः यहां जानें नई Hyundai Grand i10 Nios के चारों वेरिएंट की सभी जानकारी

कार में वॉयस कमांड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लाइव ट्रैफिक अपडेट के लिए नेविगेशन सिस्टम और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki XL6 में पावर के लिए 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 105 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

कीमत और सेफ्टी फीचर

Maruti Suzuki XL6 में सेफ्टी का ख्याल रखा गया है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट, सिक्योरिटी अलार्म और सेंट्रल लॉकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः Mahindra Bolero पिक-अप ने रचा इतिहास, प्रोडक्शन 15 लाख यूनिट के पार

Maruti Suzuki XL6 को Zeta और Alpha के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है है। यह दो वर्जन MT और AT में उपलब्ध होगी, जिसकी शो-रूम कीमत क्रमशः  9.79 लाख-10.36 लाख और 10.89 लाख और 11.46 लाख रूपए है।

Maruti Suzuki XL6- देखें इस शानदार MPV की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter