नई Suzuki Intruder रेंज का 2020 ऑटो एक्सपो में होगा डेब्यू

एक रिपोर्ट के मुताबिक नई Suzuki Intruder बाइक रेंज का डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान होगा। हालांकि, इस बाइक के अपडेटेड मॉडल के लॉन्च के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये एक क्वार्टर-लीटर वेरिएंट बाइक है जिसमें BS-VI इंजन लगाया जाएगा। Suzuki Gixxer SF 155 और Gixxer SF 250 के बाद इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की कई बार स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। Gixxer रेंज की दोनों बाइक को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Suzuki Intruder 155 और Intruder 250 में फुल एलईडी और रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल। इस बाइक के इंजन का पावरफॉर्मेंस भी Gixxer SF की दोनों बाइक्स की तरह ही होगा। Suzuki Intruder 155 में 154.9 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा जो 14.1 PS का अधिकतम पावर और 14Nm का टॉर्क देगा। वहीं, Suzuki Intruder 250 में 249 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 26.5 PS का अधिकतम पावर और 22.6Nm का अधिकतम टॉर्क देगा।

बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया जाएगा। इसके अलावा दोनों एंड में डिस्क ब्रेक लगाया जाएगा। बाइक के 155 सीसी मॉडल को सिंगल-चैनल एबीएस और 250 सीसी मॉडल में डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया जाएगा।

Suzuki Gixxer के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इसका ब्रोशर इमेज लीक हो गया है जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं। तस्वीरों के मुताबिक ये बाइक क्वाटर-लीटर Suzuki Gixxer 250 की तरह नज़र आएगी।

2019 Suzuki Gixxer में फुल एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक को ब्रश्ड सिल्वर फिनिश दिया गया है। साथ ही ब्लिकर्स भी लगाए गए हैं। फ्रंट लुक की बात करें तो ये बाइक नई Suzuki Gixxer 155 से काफी मिलती-जुलती नज़र आएगी।

इस बाइक का सीधा मुकाबला नेक्स्ट-जेनेरेशन Bajaj Avenger रेंज से होगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन Bajaj Avenger को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Suzuki Intruder - देखें बाइक की झलक

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter