Renault Triber का प्रोडक्शन शुरू, 28 अगस्त को होगी लॉन्च

14/08/2019 - 10:24 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

भारतीय बाज़ार के लिए Renault Triber का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस नई एमपीवी को 28 अगस्त को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 17 अगस्त से इस कार की बुकिंग शुरू कर देगी। इस कार को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। ये एक एंट्री-लेवल मल्टी-परपस व्हीकल (MPV) है जिसे खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया है।

Renault Triber

डायमेंशन

Renault Triber की लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739mm और ऊंचाई 1,643mm है। कार का व्हीलबेस 2,636mm है। बूट स्पेस 84-लीटर (7-सीटर कंडिशन), 320-लीटर (6-सीटर कंडिशन) और 625-लीटर (5-सीटर कंडिशन) का है। कार के सेकेंड रो सीटर को रिक्लाइन और फोल्ड किया जा सकता है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस 182mm है।

Renault Triber Side

Renault Triber का डिजाइन एक एसयूवी की तरह है। इसमें वी-शेप्ड ग्रिल के साथ आक्रामक प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लैक क्लैडिंग, चौड़े लोअर ग्रिल, हॉरिजॉन्टल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और स्किड प्लेट इत्यादि लगाया गया है। इसके अलावा कार में 15-इंच डबल स्पोक एलॉय व्हील, रूफ रेल, स्टेप्ड रूफ भी लगाया गया है। इंटीरियर पर नज़र डालें तो नया डैशबोर्ड लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार में बेस्ट-इन-क्लास स्पेस दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Renault Triber को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 72 PS का अधिकतम पावर और 96Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

Renault Triber Boot Space

फीचर्स

Renault Triber में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 15-इंच एलॉय व्हील, रिमूवेबल थर्ड रो सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पैसिव कीलेस एंट्री, 3.5-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रेनो की इस नई पेशकश की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Renault Triber की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी