Royal Enfield बंद कर देगी 500 cc रेंज की सभी बाइक्स, जानिए कारण

लोकप्रिय बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी 500cc रेंज की बाइक को बंद करने जा रही है। हालांकि, ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी अब इस बाइक को 1 अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स के मुताबिक अपडेट करेगी।

रायल एनफील्ड भारत में कंपनी 500 सीसी इंजन के साथ Bullet 500, Classic 500 और Thunderbird 500 बाइक्स बेचती है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा इंजन को बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने की ज्यादा लागत और कम डिमांड के चलते इन बाइक्स को बंद किया जा सकता है।

नए सिरे से होगी अपडेट

हालांकि यह भी स्पष्ट है कि बाइक का प्रोडक्शन आने वाले दिनों में नए सिरे से बीएस-6 रेंज में किया जाएगा। दरअसल मौजूदा 350cc और 500cc इंजन शानदार होने के बावजूद भी नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं करती है। लिहाजा कंपनी अपनी 350cc रेंज की मोटरसाइकल्स को अपग्रेड करेगी, जिनकी काफी डिमांड है।

इसे भी पढ़ेः Royal Enfield Classic 350 के लिए 16 साइलेंसर ऑप्शन उपलब्ध, देखें प्राइस

इसके पहले 500 सीसी की बाइक्स को शुरुआत में एक्सपोर्ट मार्केट के लिए बनाया गया था। भारत में 500सीसी मोटरसाइकल की मांग तब बढ़ी, जब कंपनी ने 2009 में एक नए लाइटवेट यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके इसे फिर से लॉन्च किया।'

350cc की है ज्यादा मांग

बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट को एक नया पावर ट्रेन मिलेगा।  इसके अलावा यह भी संभावना है कि नई 650 सीसी रेंज ब्रांड के लिए नई एक्सपोर्ट वॉल्यूम ड्राइवर बन जाएगी।

इसे भी पढ़ेः  EICMA 2019: तीन नए कलर में Royal Enfield Himalayan होगी उपलब्ध

रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield)  ने मिलान में आयोजित हुए इस साल के EICMA मोटरसाइकिल शो में कोई नया प्रोडक्ट पेश नहीं किया। इसके बजाय शो में स्टैंड पर कस्टम मोटरसाइकिल और मौजूदा मॉडल प्रस्तुत किए। इस तरह यूरो-वी और बीएस- VI एडिशन 2020 में होगा। हम साल की शुरुआत में बाइक को लेकर नई आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद कर सकते हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter