Suzuki SV650 भारत में होगी लॉन्च, Kawasaki Z650 से होगा मुकाबला

मशहूर बाइक निर्माता भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो में विस्तार करना चाहती है, इसलिए आने वाले समय में 650cc सेगमेंट की एक मिडिलवेट बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती हैं। नई बाइक को Suzuki SV650 हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक SV650 सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की CKD इम्पोर्ट लिस्ट में शामिल होगी, जिसमें V-Strom 650 XT, GSX-S750 और Hayabusa शामिल हैं। नई बाइक की प्राइस 6.20 लाख तक हो सकती है। फिलहाल भारतीय बाजार में सुजुकी की वर्तमान मिडिलवेट रोडस्टर, GSX-S750 7.47 लाख की प्राइस में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1,71,456 रूपये

लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में नई SV650 का सीधा मुकबला Kawasaki Z650, Triumph Bonneville और CFMoto 650NK से होगा। नई SV650 को देश भर में सुजुकी बिग बाइक डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

Suzuki SV650- कब होगी लॉन्च

कंपनी को उम्मीद है, यह बाइक उन लोगों बहुत पसंद आएगी जो रेट्रो-स्टाइल के साथ परफार्मेंस बेस्ड मिडिलवेट रोडस्टर की तलाश में हैं। हालांकि यह कब लॉम्च होगी। फिलहाल हमें इसके लिए अगली जानकारी तक का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ेः Suzuki Gixxer 250 भारतीय बाज़ार में लॉन्च 1.59 लाख रुपये

बाइक यूरो-वी अपग्रेड के साथ नए कलर और ग्राफिक्स के साथ हो सकती है और कंपनी रेट्रो लुक को बनाए रखेगी। इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ बरकरार रह सकता है और आल-एलईडी हेडलैम्प के साथ हो सकता है।

Suzuki SV650- पावर और इंजन

नई SV650 का इंजन बीएस-6 के अनुरूप हो सकता है, जो कि यूरो 6 645cc के वी-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित होगा। जन 8,500rpm पर 76.14ps की पावर और 8,100rpm पर 64nm का मैक्सिमम का टॉर्क जेनरेट करेगा। पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेः Suzuki Access 125 का व्हील ड्रम ब्रेक वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

मोटरसाइकिल पर फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में एक सिंगल डिस्क शामिल है। यह ABS के साथ होगा। हालांकि टैंक पर मौजूदा मॉडल की तुलना में ट्रेलिस फ्रेम और इंजन काउल को देखा जा सकता है, जबकि स्टाइलिंग में बहुत अपडेट की उम्मीद नहीं है।

 [सोर्स: BikeDekho.com]

Suzuki SV650- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter