ऑफरः Tata Hexa, Nexon, Safari Storme और Tiago की खरीद पर भारी छूट

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने कई पैसेंजर व्हीकल लाइन पर ग्राहकों को अट्रैक्टिव छूट दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह छूट Tata Hexa, Nexon, Safari Storme और Tiago पर लागू है। हालांकि यह ऑफर केवल अगस्त माह के लिए है।

कंपनी की लाइन-अप में नैनो के बंद होने के बाद Tiago सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार बनकर उभरी है। इस तरह देखा जाए तो टाटा मोटर्स ने Tiago मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री की है। हालांकि मौजूदा ऑफर कई मॉडलों पर है, जो कि इस प्रकार है--

Tata Tiago

टाटा मोटर्स Tiago हैचबैक की खरीद पर 3 + 3 + 3 यानि 3 साल/75,000 किलोमीटर की वारंटी, 3 साल/40,000 किलोमीटर(एएमसी) वार्षिक मेंटनेंस बांड और 3 साल (आरएसए) रोडसाइड असिस्टेंस के विशेष पैकेज के साथ दे रही है।

इसे भी पढ़ेःTata Nexon: दिखने में कैसी है नई 2020 फेसलिफ्ट वर्जन?

Tiago की अन्य पेशकश में डीजल वेरिएंट की खरीद के साथ तीन ग्राम सोने का सिक्का भी शामिल है। इसके अलावा  पेट्रोल और डीजल वेरिएंट क्रमशः 10,000 रुपये और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।

Tata Tigor

Tata Tigor पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की खरीद पर 3 वर्ष/75,000 किलोमीटर की वारंटी, 3 वर्ष/40,000 किलोमीटर (एएमसी) वार्षिक मेंटनेंस बांड और 3 वर्ष (आरएसए) रोड साइड हेल्प पैकेज शामिल है। साथ ही Tigor पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपए की छूट है।

Tata Nexon

Tata Nexon कंपनी की लाइन-अप में पहली सब-4-मीटर एसयूवी है और इस एसयूवी की अब तक की बिक्री भी शानदार रही है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर समान 3 + 3 + 3 ऑफर पेश कर रही है। इसके अलावा Nexon पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का बोनस और डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपए का बोनस मिल रहा है।

Tata Hexa

Tata Hexa टाटा मोटर्स की प्रमुख पेशकश है। कंपनी ने Hexa को 3 + 3 + 3 ऑफ़र के साथ पेश किया है। हालांकि डीलरशिप पर यह मॉडल और भी आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। यह कदम एसयूवी की बिक्री बढ़ावा देने के लिए उठाया है। Tata Hexa पर कंपनी 30,000 रुपए का बोनस दे रही है।

अन्य वेरिएंट पर भी छूट उपलब्ध

Tata अपनी लाइन-अप के मॉडलों पर भी छूट की पेशकश की है, जिनमें Safari Storme और Zest शामिल हैं। ये कारें भी  3 + 3 + 3 ऑफ़र पर छूट पर उपलब्ध है। सफारी स्टॉर्म पर 55,000 रुपये की छूट है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 का एक्सचेंज बोनस है।

इसे भी पढ़ेः अगस्त में लॉन्च हो रही हैं ये 6 शानदार एसयूवी, मंदी को देंगी मात

Tata Zest और Tata Bolt पर 75,000 रुपए तक की छूट पर है, जिसमें 65,000 रुपए की नकद छूट और डीलरशिप पर अपनी पुरानी कार बेचने के लिए 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।

मेंटनेंस खर्च को कम करने में मिलेगी मदद

बता दें कि टाटा मोटर्स का यह ऑफर ग्राहकों के मेंटनेंस की लागत को कम करने में मदद करेगी। इसके अलावा सोने के सिक्के, एक्सचेंज बोनस और नकद छूट जैसे अन्य आकर्षक ऑफर कंपनी के लिए बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

Tata Nexon-यहां देखें इस शानदार एसयवी की कुछ तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter