MG Hector Plus से Kia Sonet तक, 20 लाख तक की अपकमिंग SUV

फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में हमने भारत में भविष्य में चलने वाली कारों की झलक देखी थी और इनमें से कई ऐसी भी हैं जो इसी  साल लॉन्च होने जा रही है। हालांकि देश में चल रहे कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण भारत का ऑटो मेबाइल उद्योग प्रभावित हुआ है और कई कंपनियों को अपनी कारों की लॉन्च को रोकना पड़ा।

हालांकि अब लाकडाउन 4.0 के बीच भारत सरकार ने उद्योग में राहत देते हुए कई चीजों की छूट दी है और इस कारण से अब उद्योग सामान्य होने की राह पर है। ऐसे में संभव है कई कंपनियां अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी को लॉन्च करेंगी। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि 20 लाख रूपए के बीच की वे कौन सी एसयूवी है जो भारत में लॉन्च होने जा रही है।

Skoda Karoq

भारत में स्कोडा इंडिया (Skoda India) अपनी नई एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये कार भारत में स्कोडा येति को रिप्लेस करेगी। इस कार को ठीक वैसे ही लॉन्च करने का रास्ता अपनाया जाएगा, जैसे फॉक्सवैगन ग्रूप (Volkswagen) ने फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) के लिए किया था। MQB प्लेटफॉर्म पर बनी इंडिया बाउंड कार केवल 1.5-लीटर, टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ होगी और स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

संबंधित खबरः दो और नई कारों के साथ 2020 Skoda Karoq की लॉन्च डेट कन्फर्म

स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) का इंजन 148 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है। ये एसयूवी भारत में लिमिटेड यूनिट में उपलब्ध होगी और इसकी 2500 यूनिट्स को लाया जाएगा। कार निर्माता इस कार की प्राइस को कंपटेटिव बनाने का पूरा प्रयास करेगी और हम उम्मीद करते हैं कि इसकी प्राइस 20 लाख के अंदर होगी। इसे 26 मई को भारत में लॉन्च किया जाना है।

Kia Sonet

किआ सोनेट (Kia Sonet) के लिए दुनिया भर में भारत पहला ऐसा देश होगा जहां ये मॉडल लॉन्च होगी। यहां से कंपनी दुनिया भर के SUV मार्केट के लिए वर्ल्ड प्रीमियर करगी। इसी महीने कंपनी किआ सेल्टोस की भारत में लॉन्चिंग की पहली एनवर्सरी भी मनाएगी। किआ सोनेट (Kia Sonet) संभवतः हुंडई वेन्यू के तरह प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसका डिज़ाइन ऑटो एक्सपो 2020 से पेश हुई Kia Sonet कॉन्सेप्ट के बहुत करीब

संबंधित खबरः वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: Kia Sonet अगस्त में होगी भारत में लॉन्च

इंजन ऑप्शन में ये कार 83ps 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120ps 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90ps 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट के साथ होगी। ट्रांसमिशन में iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) शामिल होगा, जो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। इसके अलावा रिमोट इंजन स्टार्ट मैनुअल ट्रांसमिशन के कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध होगा। इसकी प्राइस कीमत 7 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी और अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।

MG Hector Plus

एमजी मोटर्स (MG Motors) भारत में हेक्टर के बाद एक और नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। अब कंपनी की बहुप्रतिक्षित एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) की नई लॉन्च डिटेल है। इसे जून 2020 में  भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले दिनों कहा था कि हेक्टर प्लस को पहले से निर्धारित समय से बाद में लाया जाएगा। बता दें कि एमजी मोटर्स इस एसयूवी को जल्द लॉन्च करने वाली थी, लेकिन लाकडाउन के कारण योजना प्रभावित हुई।

संबंधित खबरः MG Motors ने Hector Plus के लिए की पूष्टी, जून में होगी लॉन्च

पावर के देने के लिए कंपनी प्लस में पिछले इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। यह कार 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 143bhp का पॉवर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी इसे 48 वॉल्ट हाइब्रिड वैरिएंट में भी पेश कर सकती है। इसी तरह दूसरा इंजन 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल 170bhp का पॉवर व 350nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी प्राइस 16 लाख रूपए से लेकर 20 लाख तक होगी और जून में लॉन्च होगी।

Tata Gravitas

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से पेश होने जा रही टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) हाल ही में देखी गई है। 7-सीटर Tata Gravitas मूलरूप से टाटा हैरियर (Tata Harrier) पर बेस्ड है। कंपनी ने इस कार को जेनेवा मोटर शो 2019 में टाटा बुजार्ड के रूप में पेश किया था और इसे टाटा ग्रेविटास Tata Gravitas (Buzzard) को फेसेटिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा ग्रेविटास Tata Gravitas खासकर फ्रंट-एंड से टाटा हैरियर (Tata Harrier) से बहुत मिलती-जुलती दिखेगी।

संबंधित खबरः टेस्ट रैप पर Tata Gravitas ऑरेंज बॉडी के साथ दिखी, मतलब जल्द होगी लॉन्च

टाटा हैरियर (Tata Harrier) का फैला हुआ एडिशन के विपरीत ग्रेविटास अपनी लंबाई, रूफ और 18 इंच(Tata Harrier जितनी) के व्हील के साथ अलग दिखेगी। टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) में पावर देने के लिए 2.0-लीटर के Kryotec टर्बो-डीजल इंजन के साथ 170 PS के साथ होगा और ज्यादा पावरफुल एडिशन में 350nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ होगी। इस कार की प्राइस 17 लाख रूपए से लेकर 20 लाख के बीच हो सकती है।

MG Hector Plus- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter