हलोल प्लांट से MG Hector की 10,000 यूनिट हुई रोल ऑउट, जानें डिटेल

21/10/2019 - 18:00 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

चाइनीज स्वामित्व वाली एसयूवी MG Hector इसी साल 27 जून 2019 को भारत में लॉन्च हुई थी और भारत में इसकी मांग जबरदस्त है। इसी कारण कंपनी ने गुजरात के हलोल प्लांट में इसका प्रोडक्शन करना स्टार्ट किया और अब खबर है कि कंपनी ने हाल ही में, 10,000 यूनिट रोल आउट कर लिया है।

Mg Hector Review Images Front Three Quarters 8 313

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेक्टर की पहली 5,000 यूनिट का प्रोडक्शन करने में एमजी को एमजी 3 महीने का समय लग गया था, लेकिन नया प्रोडक्शन शुरू होने के बाद आधे समय में ही 5,000 यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया गया है।

2020 तक वेटिंग लिस्ट

एमजी ने हेक्टर की मांग को देखते हुए एक बार तो कुछ समय के लिए इसकी बुकंग रोक दी थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक चल रहा है। कंपनी वेटिंग लिस्ट को खत्म करने के लिए प्रोडक्शन को लेकर अतिरिक्त बदलाव भी शुरू करेगी। क्योंकि इस एसयूवी की वेटिंग लिस्ट साल 2020 तक पेंडिंग है।

अब तक एमजी हेक्टर को 40,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है, लेकिन केवल 6,000 यूनिट की ही डिवेलरी हो पाई है। यह पहले ही महीने में 1,508 यूनिट क चुकी थी। हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक ओर ऑटो सेक्टर में मंदी चल रही है दूसरी ओर यह कार सफलता की कहानी कह रहा है।

एमजी मोटर्स के अन्य अपडेट में कंपनी इस साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक ZS SUV को लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शो-रूम प्राइस INR 20 लाख (एक्स-शोरूम) से ऊपर होगी। भारत की सड़कों पर इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।

MG Hector की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी