क्या Bajaj Dominar 250 को डेवलप कर रही है Bajaj Auto? जानिए हकीकत

10/01/2020 - 09:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Aut) एक नई बाइक को डेवलप कर रही है और हम पहले ही कह चुके हैं कि पिछले दिनों Dominar 400 के बीएस6 एडिशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन बाइक का बारीकी से निरीक्षण करने करने पर सवाल यह उठता है कि क्या कंपनी Bajaj Dominar 250 एडिशन पर कार्य कर रही है?

Bs Vi Bajaj Dominar 400 Right Side 150c

तो इस सवाल के जवाब में हम कहेंगे कि पूणे में टेस्टिंग के दौरान गई Dominar बाइक के बॉक्स-टाइप के स्विंगआर्म और स्किनियर रियर टायर से संकेत मिलता है कि यह एक कम-विस्थापन के साथ अपेक्षाकृत बजट वाली Bajaj Dominar हो सकती है।

क्यों बनती हैं Bajaj Dominar 250 की दावेदारी?

Bs Vi Bajaj Dominar 400 Right Rear Quarter 6773

चूंकि कंपनी Bajaj Dominar 400 को वर्तमान में बीएस4 के साथ 1,90,002 रूपए में बेचती है और बीएस6 में अपडेट होने के बाद यह 2,00,000 रूपए तक हो सकती है। इसके अलावा Bajaj Auto के पास पहले से ही Bajaj Pulsar सीरीज (Bajaj NS200 और Bajaj RS200) के तहत दो 200 cc मोटरसाइकिल हैं, और उसी सेगमेंट में एक और मॉडल नया जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ेः Bajaj Pulsar 220F नए मैट रेड कलर स्कीम में लॉन्च, जानें खासियत

इस प्रकार 250cc एडिशन की दावेदारी सबसे ज्यादा बनती नज़र आ रही है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है,लेकिन यह मान लेना सुरक्षित होगा कि Dominar 250 की मोटर KTM 250 ड्यूक/ KTM 250 एडवेंचर इंजन पर बेस्ड होगी, जो कि 248.8cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, डीओएचसी है।

बीएस6 में अपडेट होने के बाद KTM 250 ड्यूक का पावर आउटपुट और टॉर्क क्रमशः 30 एचपी और 24 एनएम हो सकती है, जो कि बीएस4 की तुलना में कम है। स्पाई इमेज के आधार पर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में यह काफी हद तक Bajaj Dominar 400 की तरह हो सकती है।

संभावित सेफ्टी फीचर और प्राइस रेंज

Bs Vi Bajaj Dominar 400 Left Side 774c

Bajaj Dominar की एंकरिंग पावर दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक के साथ होगी जबकि सेफ्टी नेट में ड्यूल चैनल ABS होना चाहिए। इसके स्प्लिट-स्टाइल सीट और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कनस्तर पैकेज में एक स्पोर्टी टच जोड़ते हैं, जबकि फुल एलईडी लाइटिंग (टेललाइट, हेडलैंप और इंडिकेटर्स) और स्प्लिट-स्टाइल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी टेस्ट म्यूल पर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेः Neon एडिशन में भी लॉन्च होगी Bajaj Pulsar 125: रिपोर्ट

ऊपर दिए गए फीचर लिस्ट के आधार पर Bajaj Dominar 250 की प्राइस 1,70,000 हो सकती है, जबकि अपग्रेड प्राइस 1,80,000 रूपए तक जा सकती है। फिलहाल अभी कंपनी की ओर से इसकी घोषणा किया जाना बाकी है। इसलिए जाहिर तौर पर कुछ भी कहना नई अपडेट के बाद ही संभव होगा।

[सोर्स: Rushlane.com]

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी