Hero Maestro Edge 125 बीएस6 लॉन्च, प्राइस 67,950 रूपए

18/02/2020 - 12:57 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारत में अपने स्कूटर Hero Maestro Edge 125 को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। स्कूटर को एक नया ग्रेडिएंट कलर स्कीम मिल रहा है और प्राइस 67,950 रूपए से शुरू है। स्कूटर अब केवल फ्यूल इंजेक्शन के साथ उपलब्ध होगा।

Bs Vi Hero Maestro Edge 125 Front Three Quarter D9

हीरो मोटोकॉर्प नई Maestro Edge 125 को दो वेरिएंट में रिटेल करेगी और दोनों ही अलॉय व्हील के साथ होंगे। वेरिएंट में ड्रम ब्रेक है और इसकी कीमत 67,950 रूपए  है, जबकि दूसरे में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक है और प्राइस 70,150 रूपए है।

इक्वीपमेंट और पावर

Bs Vi Hero Maestro Edge 125 Front Profile 5da0

कंपनी ने प्रिज़मैटिक पर्पल पेंट स्कीम यानि प्रिज़्मेटिक पेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए स्कूटर को पेश किया है। यह लाइट पड़ने पर बॉडी की ब्राइटनेस को बढ़ा देती है। युवा खरीददारों को ध्यान में रखते हुए नए स्कूटर में डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन का मिश्रण दिया गया है। आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नए स्कूटर में ग्रैब रेल, बॉडी कलर नहीं मिल रहा है।

संबंधित खबरः हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus के साथ दो और बीएस6 प्रोडक्ट किए लॉन्च

Hero Maestro Edge 125 को पावर देने के लिए 124.6 cc का एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो डेस्टिनी 125 में भी ड्यूटी पर है। बीएस6 में ट्यून किया गया इंजन 9.1 PS की पावर और 10. 4 Nm का टार्क जेनरेट करता है। हालाँकि कंपनी ने स्कूटर के साथ i3S (स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) की पूष्टि नहीं की गई है। इसके विपरीत बीएस4 स्कूटर i3S तकनीक केवल कार्बोरेटर-शॉड बेस वेरिएंट में पेश की गई थी।

ब्रेकिंग सिस्टम और मुकाबला

Hero Maestro Edge 125 Review

सस्पेंशन सेटअप में Hero Maestro 125 में फ्रंट की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में सिंगल स्प्रिंग है। ब्रेकिंग सिस्टम में टॉप वेरिएंट में फ्रंट में 190 मिमी डिस्क शामिल है। डेस्टिनी 125 की तरह ही, यह हैलोजन-बेस्ड बल्ब के साथ है, जहां गुरुग्राम-बेस्ड निर्माता और अप्रिलिया 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में एलईडी हेडलैम्प की पेश नहीं करते हैं।

संबंधित खबरः Hero Pleasure+ 110 FI बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

हीरो मोटोकॉर्प ने पुष्टि की है कि उसने बीएस4 स्कूटर्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। भारत की सड़कों पर Hero Maestro 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अप्रैल स्ट्रॉम 125 से है। कंपनी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो एक्सप्लेंडर प्लस को भी बीएस6 में अपडेट किया है।

Hero Maestro Edge 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी