नए कलर के साथ Royal Enfield Classic 350 बीएस6 की दोबारा होगी एन्ट्री

अपने बीएस6 प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर Royal Enfield ने फिलहाल भी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी Royal Enfield Classic 350 के बीएस6 को नए ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी। इसके अलावा वैकल्पिक रूप से यह नई बाइक अलॉय व्हील के साथ होगी।

हालांकि अलॉयल वर्तमान बाइक में भी है, लेकिन उसे INR 10,000 की अलग प्राइस के साथ लिया जा सकता है। ये ऑप्शनल व्हील ट्यूबलेस टायर की सुविधा के साथ हैं, जबकि स्टॉक वायर-स्पोक यूनिट ट्यूब टायर के साथ हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

बता दें कि रॉयल एनफील्ड की नई जेनरेशन हमारे मार्केट में साल 2020 के मदध्य में होगी। इसी के साथ कंपनी 350 रेंज के BS-VI एडिशन संस्करण को भी पेश करेगा, जबकि 500 सीरीज को बंद कर दिए जाने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ेः 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारत की टॉप 5 बाइक (Bikes)

वर्तमान रॉयल एनफील्ड 350 रेंज में कार्बोरेटेड-लैस 346 सीसी के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 5,250 आरपीएम पर अधिकतम 20.07 पीएस और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। बीएस6 बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, O2 सेंसर के साथ होगी।

प्राइस

बीएस6 में अपडेट होने के बाद बाइक में लगाए गए हार्डवेयर के कारण प्राइस में भी बढ़ोत्तरी होगी जो कि 10-15% ज्यादा हो सकती है। बाकी स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। नए कलर ऑप्शन और संशोधित ग्राफिक्स मोटरसाइकिल को फ्रेश लुक देने का कार्य करेगी।

Royal Enfield Classic 350- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter