Honda Activa 125 बीएस-6 की डिलेवरी हुई शुरू, ग्राहक को सौंपी पहली चाभी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पहले बीएस-6 प्रोडक्ट Honda Activa 125 की डिलेवरी शुरू कर दी है। यह जापानी टू-व्हीलर ब्रांड के भारत में अपनी डिलेवरी के दिन की शुरूआत नवरात्रि के पहले दिन से शुरू की, जहां स्कूटर की पहली चाबी कस्टमर अंकुर अरोड़ा को सौंपी गई।

इस अवसर पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि भारत में बीएस-6 सेगमेंट को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस जबरदस्त पीडबैक को देखते हुए हमने celebrate #aQuietRevolution की शुरूआत के साथ फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को Honda Activa 125 की डिलेवरी करते हुए बहुत खुश हैं।

प्राइस और फीचर

बता दें कि पिछले 11 सितंबर को Honda Activa 125 के बीएस-6 एडिशन को लॉन्च किया गया था, जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की प्राइस INR 67,490 है, जबकि अलॉय की INR 70,990 और डीलक्स की शो-रूम प्राइस INR 74,490 है। बीएस-6 Honda Activa 125 रिबेल रेड मेटैलिक, मिडनाइट ब्लू मेटैलिक, हैवी ग्रे मेटैलिक और पर्ल प्रीमियम व्हाइट के चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः Honda Activa 125: होंडा का पहला बीएस-6 प्रोडक्ट लॉन्च, प्राइस 67,490 से स्टार्ट

होंडा अपने इस स्कूटर की खरीद पर 6-साल की वारंटी पैकेज (3 वर्ष स्टैंडर्ड+3 वर्ष ऑप्शनल विस्तारित वारंटी) प्रदान कर रहा है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 36mm लंबा, 3 mm चौड़ा और 19 mm उंचा है।

पावर और सेफ्टी

परफार्मेंस में Honda Activa 125 बीएस-6 फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124cc  के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ लैस किया गया है, जो 6,500rpm पर 6.10 किलोवाट (8.29ps) की पावर प्रदान करता है। नए स्कूटर के इंजन भी अपडेट किया गया है, जिसमें PGM-FI Honda Eco Technology (HET) के साथ एक नए ACG साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, Honda एन्हांसड स्मार्ट पावर (eSP) और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम को जोड़ा गया है। कंपनी ने स्कूटर के माइलेज में 13 प्रतिशत सुधार का दावा किया है।

BS-VI Honda Activa 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter