Ford Endeavour की सेल्स में  14% की ग्रोथ, Toyota Fortuner से तेज हुआ कंपटीशन

एक ओर ऑटो उद्योग में जहां मंदी देखी जा रही है, वहीं एसयूवी सेगमेंट के मांग में मजबूती को भी दर्ज किया गया है। यह बात पिछले अगस्त माह के बिक्री के आकड़ों को देखते हुए पता चलता है। एक ओर नई एसयूवी एमजी हेक्टर को जहां 28 हजार की बुकिंग प्राप्त हुई है, वहीं Ford Endeavour की बिक्री में भी 14% प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के अगस्त महीने में Ford Endeavour की बिक्री 503 यूनिट थी, वहीं साल 2019 के अगस्त माह में यह संख्या 572 यूनिट्स की रही। इस SUV का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से है, जो इस वक्त कम बिक्री की मार से जूझ रही है।

Toyota Fortuner से तगड़ा मुकबला

हालांकि Toyota Fortuner की सेल्स एंडेवर के मुकाबले काफी बेहतर है, लेकिन Fortuner पहले की तुलना में अब कम बिक रही है। इसमें करीब 52% की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल अगस्त में Fortuner की सेल्स 1818 यूनिट थी, लेकिन इस साल केवल 878 ही है।

यह भी पढ़ेः रिपोर्टः Ford EcoSport की नई जेनरेशन ब्राजील में हो रही है डेवलप

इसके विपरीत Ford Endeavour की बिक्री भले ही Fortuner से कम है, लेकिन 14 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ मंदी में भी हिट है। फिलहाल यह शानदार 7-सीटर एसयूवी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसके फीचर इसे एक आल न्यू एसयूवी बनाते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Ford Endeavour 2.2-लीटर इंजन और 3.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन में मौजूद है, क्रमशः 160 बीएचपी के साथ 385 एनएम के टार्क को और 196 bhp पर 470 एनएम के टार्क को जेनरेट करता है। 3.2-लीटर SUV ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ लैस है।

यह भी पढ़ेः Mahindra - Ford की पार्टनरशिप में 9 एसयूवी होगी लॉन्च : रिपोर्ट

सेफ्टी फीचर्स में Ford Endeavour के ABS के साथ EBD और ESC के साथ 7 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, हिल स्टार्ट और डीसेंट असिस्ट के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

प्राइस

फिलहाल Ford Endeavour  अभी बीएस-4 के कंप्लेंट के दो ऑप्शन में एवलेबल है, जिसे साल की शुरूआत में बीएस-6 में अपडेट किया जाएगा। शो-रूम प्राइस 28.20 लाख और 33.8 लाख है। भारत की सड़कों पर Ford Endeavour  का मुकाबला अपने सेगमेंट की Toyota Fortuner, Mahindra Alturus G4 और Isuzu MU-X है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter