हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus के साथ दो और बीएस6 प्रोडक्ट किए लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus को बीएस6 में अपडेट कर दिया है,  जो कि किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट के तीन वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील व आई3एस में भी उपलब्ध है। नई बाइक की प्राइस 59,600, 61,900 रुपए और 63,110 रुपए (सभी एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो कि करीब 10,000 रुपए की बढ़त है।

BS6 Splendor Plus का लुक और स्टाइल BS4 मॉडल के जैसा ही है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन रंगों के विकल्प के साथ पेश किया है। बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट है।

संबंधित खबरः Hero Pleasure+ 110 FI बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

नई Hero Splendor Plus बाइक का बीएस6 में अपडेट के कारण पावर आउटपुट भी कम हो गया है, लेकिन फ्यूल इंजेक्शन तथा कंपनी का 'एक्ससेंस' टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया गया है। बाइक 100 सीसी इंजन के साथ है जो 7.91 बीएचपी का पॉवर पर 8.05 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करती है। इस तरह आउटपुट में 1.3 बीएचपी की गिरावट आयी है, हालांकि पहले जैसा ही है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Hero Destini 125 और Maestro Edge 125 लॉन्च

BS6 Splendor Plus के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने अन्य दो मॉडल्स Maestro Edge 125 और Destini 125 स्कूटर्स को भी BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। तीनों दोपहिया वाहनों की कीमत में BS4 वेरिएंट्स की तुलना में इजाफा किया गया है। नई BS6 Hero Destini 125 स्कूटर में नया क्रोम 3डी लोगो, सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिया गया है।

संबंधित खबरः Hero Passion Pro भी बीएस6 में हुई अपडेट, जल्द होगी लॉन्च

इसके साथ ही अब यह स्कूटर मैट ग्रे सिल्वर रंग में भी उपलब्ध होगा। BS6 Maestro Edge 125 के लुक में कोई बदलाव नहीं दिखता। इसका डिजाइन पहले वाले मॉडल की तरह ही नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इसमें नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अलग लाइट में इसके रंग का शेड बदला हुआ नजर आता है।

इंजन और माइलेज

Hero Destini 125 और Maestro Edge 125 स्कूटर्स में FIS (फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम) और एक्ससेंस टेक्नॉलजी के साथ  BS6 फ्यूल इमिशन मानकों वाला 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 9 bhp का पावर और 5500 rpm पर 10.4 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने BS6 मॉडल पहले के BS4 मॉडल की तुलना में 11 फीसदी अधिक माइलेज और 10 फीसदी तेज एक्सीलरेशन देने का दावा किया है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter