टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai i30, भारत में हो सकती है लॉन्च

14/04/2020 - 23:01 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इंडियन ऑटो ब्ल़ॉग (IndianAutoBlog.com) को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक भारत में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हॉट हैचबैक हुंडई आई30 (Hyundai i30) की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे ARAI में टेस्टिंग के लिए भेजा जा चुका है। हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसके कारण थर्ड जेनरेशन की इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के बारे में काफी कुछ पता चला है।

Hyundai I30 Spy Shot India 17a4

इन तस्वीरों के हमारे पास हमारे रीडर राम शंकर ने चेन्नई से भेजा है और इसका मुकाबला ग्लोबल लेवल पर फॉक्सवैगन गोल्फ (VW Golf), फोर्ड फोकस (Ford Focus), होंडा सिविक (Honda Civic), रेनॉल्ट मेगन (Renault Megane) और टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla) जैसी हॉट हैचबैक के साथ होना है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी भारत में लॉन्च करने की इच्छुक है।

इंजन ऑप्शन

Hyundai I30 Spied India 0106

हालांकि टेस्टिंग के दौरान के दौरान देखी गई i30 का हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) स्थानीय बाजार में लॉन्च करने की कोई पूष्टि नहीं किया है और टेस्टिंग के लिए केवल आयातित पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन टेलगेट पर '1.6D' बैज के साथ कन्फर्म हो रहा है कि कार 1.6-लीटर यू CRDi टर्बो-डीजल मोटर द्वारा संचालित है जो थ्री पावर-ट्यून्स- 95PS, 110PS और 136PS में उपलब्ध है।

संबंधित खबरः लॉन्च होने से पहले जानें 2020 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की 10 खासियत

कंपनी का एक नया 1.5-लीटर ऑयल-बर्नर हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) फेसलिफ्ट और नई क्रेटा (Hyundai Creta) के बाद थर्ड-जेनरेशन की i20 में भी होगा। i20 का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च होना है। यही मोटर 2019 में प्रोडक्शन-स्पेक Kia SP और 2020 में आगामी Kia Mini SUV में भी देखा जाएगा। i30 को अभी इंटरनेशनल लेवल पर विभिन्न देशों में टेस्ट किया जा रहा है।

प्राइस

Hyundai I30 Rear Spy Photo India 89d3

देखा जाए तो भारतीय बाजार के लिए i30 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां लोग हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी प्रीमियम एसयूवी के लिए भी भुगतान करना पसंद करते हैं। हुंडई i30 प्रीमियम क्वालिटी की बड़ी हैचबैक सीरीज है जिसका भारत में कोई कंपटीटर नहीं है। i30 अगर भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

[इमेज सोर्स: Rushlane.com]

Hyundai Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी